यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, ट्रैफिक ब्लाक के चलते इन ट्रेनों के रुट्स में किया गया है परिवर्तन
भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है ट्रैफिक ब्लॉक करने के चलते दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे में कुछ ट्रेनों के रुट्स को परिवर्तित कर चलाया जाएगा.
Indian Railways: आने वाले दिनों में रेल सफर करने वाले रेल यात्रियों की रेल यात्रा थोड़ी लंबी हो सकती है. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है ट्रैफिक ब्लॉक करने के चलते दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर रेलवे में कुछ ट्रेनों के रुट्स को परिवर्तित कर चलाया जाएगा. इनमें से मौसूर से वाराणसी की ट्रेन समेत, यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन भी शामिल है. हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन भी ट्रैफिक ब्लॉक के प्रभावित रहेगी.
निम्नलिखित रेलगाडियॉं निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग से चलेंगी:-
दिनांक 22.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस बारास्ता यशवंतपुर-धर्मावरम-गुंतकल-बेल्लारी होकर जायेगी तथा यह रेलगाडी टुमकुर, आरिसकेर, कदुर और चित्रदुर्ग स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
दिनांक 22.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12629 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस बारास्ता च्चिक बनावर,नेलमंगल,श्रवणवेल गोला, हासन सिटी, आरिसकेरे होकर जायेगी तथा यह रेलगाड़ी टुमकुर स्टेशन पर नहीं ठहरेगी.
दिनांक 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस बारास्ता धनबाद-कतरासगढ़-चन्द्रापुरा-गोमोह होकर जाएगी.
दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस तथा दिनॉंक 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्प्रेस बारास्ता गोमोह-चन्द्रापुरा-कतरासगढ़-धनबाद होकर जायेगी.
ट्रैफिक ब्लॉक का मतलब क्या होता है ये जानना आपके लिए जरुरी है? तो जब भी रेलवे अपने नेटवर्क में कोई मेंटनेंस का काम करती है इस रुट में चलने वाले ट्रेनों के रुट्स को या तो बदल दिया जाता है या फिर रोक कर चलाया जाता है. रेलवे लगातार अपने लाइन पर मेटनेंस का काम करती रहती है जिसके चलते ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें
Domestic Flights: हवाई सफर करने का है प्लान तो अब आसानी से मिलेगी फ्लाइट, सरकार ने दी ये जानकारी