Vande Bharat Express: देश के एक और रूट पर 15 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए किराया
Vande Bharat Express: देश के एक और रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने वाली है. इस ट्रेन की शुरुआत 15 मई से की जाएगी. यह देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
![Vande Bharat Express: देश के एक और रूट पर 15 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए किराया Indian Railways Another Vande Bharat Express Train run to Hawrah Puri Route From 15 May Vande Bharat Express: देश के एक और रूट पर 15 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए किराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/12/9ea9a468ef191136c4249a416b5a51b91683868260763666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vande Bharat Express Upadte: देश के एक और रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ने जा रही है. इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. 15 मई को ये ट्रेन पहली बार इस रूट पर चलाई जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं.
किस रूट पर चलाई जाएगी ये ट्रेन
पश्चिम बंगाल से ओडिशा के बीच ये ट्रेन चलाई जाएगी. दो राज्यों को जोड़ने वाली ये ट्रेन हावड़ा से पुरी के बीच दौड़ाई जाएगी. अभी इस ट्रेन की टाइमिंग, स्टॉपेज और किराए को लेकर कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई है. यह देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और ओडिशा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
ट्रॉयल रन किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस का इस रूट के लिए ट्रॉयल रन किया गया था. इसके तहत यह ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा में सभी स्टेशनों पर दो—दो मिनट के लिए रुकी थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस इन स्टॉपेज पर रुककर ही जाएगी.
कितने घंटे में पूरी करेगी दूरी
ओडिशा की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे में दो राज्यों के बीच 520 किलोमीटर की दूरी पूरी कर लेगी. ट्रॉयल रन के दौरान यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हावड़ा से रवाना हुई थी और छह घंटे के अंदर ही पुरी स्टेशन पहुंच गई थी. इस ट्रेन का ट्रॉयल रन 28 और 30 अप्रैल को पूरा किया गया था.
कितनी होगी स्पीड
देश के कई रूटों पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन का चलाया जा रहा है. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. उम्मीद है कि हावड़ा और पुरी के बीच चलने वाली इस ट्रेन की भी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगा.
कितना होगा किराया
चेयर कार के लिए इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 1590 रुपये भोजन के साथ हो सकता है. एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2815 रुपये हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Twitter CEO: कौन हैं ट्विटर की सीईओ बनने वाली लिंडा याकारिनो, Elon Musk सौंपेंगे कंपनी की कमान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)