Indian Railways Facilities: देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर चल रहे प्रदर्शन की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अगर आपको भी ट्रेन का टिकट कराना है या फिर अपने कैंसिल टिकट का रिफंड लेना है तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. वैसे तो आप इंडियन रेलवे के ऐप के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं.... लेकिन अगर आपको तब भी कोई परेशानी आ रही है तो आप दिशा की मदद ले सकते हैं.


दिशा दूर करेगी आपकी परेशानी 
आपको बता दें रेलवे की ओर से यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखकर कई तरह की सुविधाएं शुरू की जाती हैं. Ask Disha भी उन्हीं में से एक है, जिससे बात करके आप अपनी किसी भी परेशानी को दूर कर सकते हैं. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि अब आप सिर्फ बोलकर और मैसेज करके आपना टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही पीएनआर स्टेटस भी जान सकते हैं. जी हां... दिशा इसमें आपकी मदद करेगी. 



Ask Disha 2.0 की मदद से आप कई नई सुविधाओं का भी फायदा ले सकते हैं-



  • बोलकर और मैसेज करके बुक करा सकते हैं टिकट

  • टिकट कैंसिल कर सकते हैं 

  • इसके अलावा रिफंड का स्टेटस भी जान सकते हैं

  • पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं

  • बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं

  • ई-टिकट शेयर कर सकते हैं

  • इसके अलावा अपनी परेशानियां दूर सकते हैं


चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट 
इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर विजिट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! आपका भी है खाता तो बस एक बार लगाएं पैसा और हर महीने होगी कमाई, जानें कैसे?


Train Cancelled List: बिहार, दिल्ली, गुजरात जानें वाली ये सभी ट्रेनें हो गई कैंसिल, आपका भी है टिकट तो फटाफट चेक करें लिस्ट