Indian Railways: अगर आपका भी आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मंडल में ट्रेन से ट्रैवल करने जा रहे हैं ये खबर आपके बेहद जरुरी है. रेलवे ने इस मंडल में अलग अलग तारीखों को चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि बिलासपुर मण्‍डल पर नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलगाडि़यॉं अस्‍थाई रूप से रदद् किया गया है. 


भारतीय रेल के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे के बिलासपुर मण्‍डल के अमलाई-बुढ़ार स्‍टेश्‍नों के बीच तीसरी लाइन के कार्य हेतु नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते निम्‍नलिखित रेलगाडि़यॉं अस्‍थाई रूप से रदद् रहेंगी :- 
  
रेलगाड़ी संख्‍या एवं नाम तथा रदद् रहने की तिथि 
1. गाड़ी सं.12823 (दुर्ग-हज़रत निजामुद्दीन) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 07.07.22 , 09.07.22, 11.07.22, 14.07.22,16.07.22  एवं  18.07.22


2. गाड़ी सं.12824 (हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग ) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक  08.07.22 , 10.07.22, 12.07.22 ,15.07.22, 17.07.22  एवं  19.07.22


3. गाड़ी सं.12549 (दुर्ग-जम्मू तवी) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग  से दिनांक 12.07.22 एवं  19.07.22


4. गाड़ी सं.12550 (जम्मू तवी-दुर्ग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जम्मू तवी से दिनांक 14.07.22 एवं  21.07.22


5. गाड़ी सं.18201 (दुर्ग-नौतनवा) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दुर्ग से दिनांक 08.07.22 , 13.07.22, 15.07.22 एवं 20.07.22


6. गाड़ी सं.18202 (नौतनवा-दुर्ग) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन नौतनवा से दिनांक 10.07.22 , 15.07.22, 17.07.22 एवं 22.07.22


7. गाड़ी सं.15231 बरौनी-गोंदिया  एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 07.07.22 से 20.07.22 तक 


8. गाड़ी सं.15232 गोंदिया-बरौनी  एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 08.07.22 से 21.07.22 तक 


ये भी पढ़ें 


Akasa Air: अकासा एयर उड़ान भरने को तैयार, DGCA से मिल गया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट


Bloomberg Billionaires Index: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़, 100 अरब डॉलर संपत्ति के क्लब में हुई गौतम अडानी की वापसी