Indian Railways: इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव हो गया है. रेलवे ने 24 फरवरी से 28 फरवरी तक सभी ट्रेनों को कैंसिल किया है.


नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से कैंसिल हुई ट्रेनें
उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग काम की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने बयान कर इस बारे में जानकारी दी है. 


इन ट्रेनों को कर दिया कैंसिल-



  • ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्‍सप्रेस को 24 फरवरी से 27 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है.

  • ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्‍सप्रेस को 25 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया है.

  • ट्रेन नंबर 11109 झांसी-लखनऊ जं0 एक्‍सप्रेस को 25 फरवरी 26 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है.

  • ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ जं0-झांसी एक्‍सप्रेस को 25 फरवरी से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर 05380 कासगंज-लखनऊ स्‍पेशल ट्रेन नंबर 25 फरवरी से 26 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है.

  • ट्रेन नंबर 05379 लखनऊ-कासगंज स्‍पेशल को 26 फरवरी से 27 फरवरी तक कैंसिल कर दिया है. 


कई ट्रेनों का संचालन पहले ही खत्म होगा-
इसके अलावा 24 से 27 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस गोमती नगर पर समाप्त होगी. 
24 फरवरी से 27 फरवरी तक ट्रेन नंबर 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्‍सप्रेस का संचालन गोमती नगर पर समाप्त होगी.
23 फरवरी ट्रेन नंबर 12107 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्‍सप्रेस का संचालन लखनऊ में समाप्त होगी
इसके अलावा 24 फरवरी को 12108 सीतापुर-लखनऊ एक्‍सप्रेस का संचालन लखनऊ पर खत्म होगी.


कई ट्रेनों का रूट्स हुआ चेंज
आपको बता दें रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स को भी बदल दिया है. ट्रेन नंबर 12511, 12512, 12554, 22534, 22534, 02569, 02570, 02563, 02564, 22537 जैसी कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव कर दिया है.  


यह भी पढ़ें:
LPG Gas Agency खोलकर हर महीने करें 3 से 4 लाख की कमाई, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जल्दी करें


Indian Railways: कोरोना के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव, कई ट्रेनें हो जाएंगी बंद