Indian Railways: 1 से 6 जून के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल और कई के बदले रूट्स, जल्दी से चेक करें लिस्ट
Indian Railways: रेलवे ने 1 से 6 जून तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है. आपका भी सफर का प्लान है तो पूरी लिस्ट चेक कर लें-
![Indian Railways: 1 से 6 जून के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल और कई के बदले रूट्स, जल्दी से चेक करें लिस्ट indian railways cancel train list from 1 june to 6 june 2022 check here full list indian railways pnr Indian Railways: 1 से 6 जून के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल और कई के बदले रूट्स, जल्दी से चेक करें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/3d57290e85ec0e3d6a2ca823ee5694d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways cancel train: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी 1 जून से लेकर 6 जून तक ट्रेन में सफर करने का प्लान है तो आप कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें. रेलवे ने 1 से 6 जून तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव किया गया है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल रूट्स की कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
जानें क्यों कैंसिल की गई हैं ट्रेनें?
आपको बता दें ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का और रूट्स में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने बताया है कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के खेतासराय स्टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य की वजह से दिनांक 01.06.2022 से 07.06.2022 तक 7 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनें अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
कैंसिल ट्रेनें
01.06.2022 से 06.06.2022 तारीख तक ट्रेन नंबर 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को कैंसिल करने का फैसला लिया है.
किन ट्रेनों के रूट्स में किया बदलाव
- आपको बता दें रेलवे ने 01.06.2022 से 06.06.2022 तारीख तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस बारास्ता वाराणसी - प्रतापगढ़ - रायबरेली - लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस बारास्ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन नंबर 13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस बारास्ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
- 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस बारास्ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्या, आचार्य नरेन्द्र देव नगर, अयोध्या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज तथा बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)