Indian Railways News Update: राजस्थान के जोधपुर जोन में रेल सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. जोधपुर मण्‍डल के मेड़ता रोड-खरिया खानगढ़ स्‍टेशन के बीच ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडियॉं निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त/मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया गया है. 


उत्‍तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्‍डल पर मेड़ता रोड-खरिया खानगढ़ स्‍टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जायेगा. जिसके चलते निम्‍नलिखित ट्रेनों को निरस्‍त /आंशिक रूप से निरस्‍त/परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. 


जिस ट्रेनों को परिचालन को निरस्त किया गया है 
दिनांक 18.02.22 से 25.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14887 ऋषिकेश-बाडमेर तथा दिनांक 17.02.22 से 24.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14888 बाडमेर-ऋषिकेश एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी. 


आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाडि़यॉं
तत्‍काल प्रभाव से 26.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22421 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जोधपुर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस जोधपुर-डेगाना के बीच रद्द रहेगी.


22422 जोधपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस तत्‍काल प्रभाव से 27.02.22 तक डेगाना-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी. 


दिनांक 16.02.22 से 23.02.22 तक प्रत्‍येक बुधवार को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12463 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-जोधपुर एक्‍सप्रेस जयपुर-जोधपुर के बीच रद्द रहेगी.


दिनांक 17.02.22 से 24.02.22 तक प्रत्‍येक रविवार को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12464 जोधपुर- दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला एक्‍सप्रेस जोधपुर-जयपुर के बीच रद्द रहेगी. 


ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 18.02.22 से 27.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19225 जोधुपर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जोधपुर-फलौदी लालगढ़ जंक्शन से होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को फलौदी जंक्शन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा. 


दिनांक 17.02.22 से 26.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जोधपुर-फलौदी जंक्शन-लालगढ़ होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को फलौदी जंक्शन पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 19,21 एवं 23.02.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14853 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर, मारवाड तथा पाली मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 19,21 एवं 24.02.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर, मारवाड तथा पाली मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 18,20 एवं 22.02.22 को  यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14863 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर, मारवाड तथा पाली मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 18,20,22 एवं 25.02.22 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर, मारवाड तथा पाली मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 24.02.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14865 वाराणसी-जोधपुर एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर तथा मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 23.02.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन-जोधपुर होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को किशगंढ,अजमेर तथा मारवाड पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 19.02.22 को  यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19207 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता फुलेरा-अजमेर-मारवाड-डेगाना होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को अजमेर, फुलेरा पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


दिनांक 21.02.22 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19028 जम्‍मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस  बारास्‍ता डेगाना-फुलेरा-अजमेर-मारवाड होकर जायेगी तथा इस रेलगाड़ी को फुलेरा-अजमेर पर ठहराव प्रदान किया जायेगा.


ये भी पढ़ें


LIC IPO: 10 मार्च 2022 को खुल सकता है एलआईसी का 65,400 करोड़ रुपये मेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल्स


Vedant Fashions Shares Listing: वेदांत फैशन्स के शेयरों की कैसी रही लिस्टिंग, जानिए निवेशकों को कितना मिला मुनाफा