Indian Railways Cancelled Trains List: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप 24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी ट्रेन कैंसिल हो सकती है या फिर इसके रूट्स में बदलाव हो सकता है. नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे विभाग ने बताया है कि जो ट्रेनें गाजियाबाद से होकर जाती हैं उनको कैंसिल करने किया गया है.


जानें क्यों कैंसिल हुई ट्रेनें
उत्तर रेलवे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवर ब्रिज (foot over bridge) का काम चल रहा है, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इस दौरान यहां से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. 


रेलवे ने किया ट्वीट
नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्री सुविधाएं बढ़ाने, आधारिक अवसंरचना को और सुदृढ़ करने तथा बेहतर संरक्षा हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान का कार्य किया जाSगा. इस कार्य के सम्पादन हेतु निम्नलिखित रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.



इन ट्रेनों को कर दिया रद्द-



  • ट्रेन नंबर - 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला एईएमयू विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष 24 तथा 26 नवंबर को रद्द रहेगी.  

  • ट्रेन नंबर - 04459/04460 दिल्ली जं.-सहारनपुर-दिल्ली जं. एमईएमयू विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी.


आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें-



  • ट्रेन नंबर - 04407 पलवल-गाजियाबाद ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04409 गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04419 मथुरा जं-गाजियाबाद ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी.

  • ट्रेन नंबर - 04420 गाजियाबाद-मथुरा जं. ईएमयू विशेष 24 से 26 नवंबर तक आंशिक रुप से कैंसिल रहेगी.


यह भी पढ़ें:
IRCTC का शानदार पैकेज, मुंबई, भुज समेत Rann Utsav घूमने का मौका, फ्री में मिलेगी रहने खाने की सुविधा


Indian Railways: रेलवे ने दी खुशखबरी! इन 64 ट्रेनों का किराया हो गया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट