Train Cancelled List: रेलवे ने 21 से 28 जून तक कई ट्रेनों को कर दिया रद्द, आपने भी कराया है टिकट तो जल्दी से चेक करें लिस्ट
Train Cancelled List Today: बता दें अगर आपने 27 जून तक का टिकट करा रखा है तो आप घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है-
Indian Railways: अगर आपको आने वाले हफ्ते में ट्रेन से ट्रैवल करना है या फिर आपने रेलवे रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके काम की खबर है. रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. बता दें अगर आपने 27 जून तक का टिकट करा रखा है तो आप घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें. बता दें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.
क्यों रद्द की गई हैं ट्रेनें?
आपको बता दें ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही कई रूट्स पर चल रहे मरम्मत के कार्य की वजह से ट्रेनें रद्द की गई हैं और उनके रूट्स में बदलाव किया गया है. इसमें बिलासपुर मण्डल और वाराणसी-लखनऊ सेक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं. आइए चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-
- ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21.06.2022 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 23.06.2022 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12923 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 20,23 और 25.06.2022 को कैंसिल रहेगी
- ट्रेन नंबर 12824 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीगढ़ सम्पर्क क्रांति 21,24 और 26.06.2022 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस 19.06.2022 से 26.06.2022 तक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस 20.06.2022 से 27.06.2022 तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12318 अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस 21.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रुगढ एक्सप्रेस 22.06.2022 को रद्द रहेगी.
वाराणसी-लखनऊ सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से भी कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं-
- ट्रेन नंबर 20401/24402 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस 23.06.2022 को रदद् रहेगी.
- ट्रेन नंबर 04107/04108 उतरेटिया-सुलतानपुर-उतरेटिया स्पेशल 23.06.2022 को कैंसिल रहेगी.
किन ट्रेनों के बदल गए रूट्स
22.06.2022 को चलने वाली 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 13240 कोलकत्त—पटना एक्सप्रेस, 13414 दिल्ली जं-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस और 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को बारास्ता-लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी चलाया जाएगा. इसके अलावा 22 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस बारास्ता-लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी चलेगी.