Railway News: 5 महीने में रेलवे ने 9 हजार से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, 1900 से ज्यादा AC Train शामिल- जानें वजह
Train Cancelled News: भारतीय रेलवे ने साल 2022 के शुरुआती 5 महीने में 9000 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है और इनमें 1900 से ज्यादा एसी ट्रेनें भी हैं. इनका कारण जानकर आपको हैरानी होगी.
Train Cancelled News: भारतीय रेलवे ने पिछले 5 महीने में रेलवे 9000 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसमें से 1900 से ज्यादा ऐसी ट्रेन हैं. कोयला संकट और दूसरी कई वजहों से रेलवे को ये ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी. मुख्य रूप से कोयला संकट का असर पिछले 2-3 महीनों में ज्यादा देखा गया. इसके चलते रेलवे ने कोयला ढोने वाली मालगाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी और यात्री ट्रेनों के संचालन में कटौती की.
5 महीने में 9000 ट्रेनें कैंसिल
कोविड महामारी के बाद भारतीय रेलवे भले ही तमाम सुविधाओं को सामान्य कर चुकी है. यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए आए दिन नए कदम उठा रही है लेकिन उसके बावजूद यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल इसकी खास वजह यह है कि रेलवे ने पिछले 5 महीने में 9000 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया है जिसकी वजह से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया या वे समय पर यात्रा नहीं कर पाए.
RTI से मिली जानकारी
सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जानकारी निकल कर सामने आई है रेलवे ने इस साल 2022 के दौरान ही पिछले 5 महीने से ज्यादा समय में 9,000 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें से 1,900 से ज्यादा केवल ऐसी ट्रेन हैं, जो कोयला संकट की वजह से पिछले तीन माह में प्रभावित हुई हैं.
रेलवे की कैंसिल ट्रेनों की पूरी जानकारी
चंद्रशेखर गौर की ओर से दायर की गई आरटीआई के तहत राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर (भारतीय रेलवे) ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने रखरखाव या निर्माण उद्देश्यों के लिए पिछले दिनों 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया. जबकि मार्च से मई तक 1,934 ट्रेन सेवाएं केवल कोयले की आवाजाही के कारण रद्द कर दी गईं. पिछले दिनों बिजली संकट की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने कोयले की आपूर्ति के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया था. वहीं जनवरी से मई तक 3,395 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया, जबकि इसी अवधि के दौरान रखरखाव कारणों या निर्माण कार्यों के कारण 3,600 यात्री ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं.
गर्मियों में यात्रियों को हुई भारी परेशानी
भारतीय रेलवे के इस कदम से गर्मी के महीनों के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ा. यात्रियाओं को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाई जिस वजह से पिछले कुछ महीने में रेलवे टिकटों की मांग भी बढ़ी और जिन ट्रेनों में डायनमिक प्राइसिंग लागू हैं उनमें टिकटों के दाम और चढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें
Jan Samarth Portal: क्या है जन समर्थ पोर्टल और कैसे करता है आपकी मदद, जानिए सरकार की पहल
Gold Silver Price: सोने और चांदी में आज कैसा रहा कारोबार, तेजी रही या मंदी- जानें