Indian Railways: बिहार आने जाने वाले यात्रियों के जरुरी खबर है. पूर्वी तथा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने के लिए दादरी यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य किया जा रहा है ऐसे में नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलगाडियां के परिचालन को अस्थाई रूप से रदद् किया गया है तो कुछ के समय में बदलाव तो कुछ रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.
जिस रेल गाड़ियों के परिचालन को अस्थाई रूप से रद्द किया गया है वो इस प्रकार है
1. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04183/04184 टुण्डला-दिल्ली जंक्शन-टुण्डला मेमू रदद् रहेगी.
2. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल रदद् रहेगी.
3. दिनांक 23.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल रदद् किया गया है.
4. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
रेलगाडियों का समय पुर्ननिर्धारित
1. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
2. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12566 नई दिल्ली–दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
3. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से रवाना होगी.
इन रेलगाडियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा.
1. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
2. दिनांक 24.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
ये भी पढ़ें
Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!