IRCTC News: अगर आपका भी क्रिसमस (Christmas 2021) या फिर न्यू ईयर (New Year 2022) पर सफर का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से लेकर 26 फरवरी 2022 तक के लिए रद्द कर दिया है तो अगर आप भी इस दौरान कहीं घूमने या फिर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आप उससे पहले इन ट्रेनों का नंबर चेक कर लें, जिससे आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े.


रद्द हो गई कई ट्रेनें
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों का संचालन फरवरी तक ही रद्द रहेगा. उसके बाद में इसकी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. तो अगर आपने दिसंबर से लेकर फरवरी तक इन ट्रेनों में रजिस्ट्रेशन कराया है तो अपने टिकट का अपडेट चेक कर लें.


पश्चिम रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है. विभाग ने कहा है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए इन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. आइए चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-



  1. ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  2. ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  3. ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद – सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनं - 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  4. ट्रेन नंबर 09404 सुल्तानपुर – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 8 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  5. ट्रेन नंबर 09407 अहमदाबाद – वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  6. ट्रेन नंबर 09408 वाराणसी – अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 4 दिसंबर, 2021 से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी

  7. ट्रेन नंबर 09111 वलसाड ट्रेन -  7 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी

  8. ट्रेन नंबर 09112 हरिद्वार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी

  9. ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन – देहरादून बाई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन - 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी

  10. ट्रेन नंबर 04310 देहरादून – उज्जैन बाई वीकली स्पेशल ट्रेन - 1 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी


इन नंबर पर ले सकते हैं इंक्वाइरी
आपको बता दें कोरोना काल में रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था, जिनका संचालन अब धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है. रेलवे ने हाल ही में कई स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों में कंवर्ट किया है, जिसकी वजह से उन सभी ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं. तो आप अपना टिकट कराने से पहले इन सभी के बारे में जान लें. इसके अलावा अगर आपको कोई परेशानी है तो आप 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें फटाफट कर लें चेक, सिर्फ एक SMS से घर बैठे हो जाएगा काम


Aadhaar card यूजर्स के लिए राहत, अब आधार से जुड़े काम करना हुआ आसान, UIDAI ने की ये नई शुरुआत