Indian Railways: बिहार, बंगाल आने-जाने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, नॉन इंटरलाकिंग के चलते ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें डिटेल्स
Indian Railways News Update: भारतीय रेलवे ने नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलगाडियां अस्थाई रूप से रदद्/समय पुर्ननिर्धारित/रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाने का फैसला किया है.
![Indian Railways: बिहार, बंगाल आने-जाने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, नॉन इंटरलाकिंग के चलते ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें डिटेल्स Indian Railways Cancels And Changes Time Of These Train Due To Non-Interlocking, Know Details here Indian Railways: बिहार, बंगाल आने-जाने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, नॉन इंटरलाकिंग के चलते ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/f50293ae674198a7ea06ee92e358831f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: जो रेल यात्री अगस्त महीने की शुरुआत में बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की तरफ आने जाने वाले ट्रेनों में रेल यात्रा करने वाले हैं उनके लिए जरुरी खबर है. रेलवे ने पूर्वी और पश्चिमी डेडीकेटिड फ्रेट कोरीडोर को जोडने के लिए दादरी यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेलगाडियां अस्थाई रूप से रदद्/समय पुर्ननिर्धारित/रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाने का फैसला किया है.
जिन ट्रेनों के परिचालन अस्थाई तौर पर रद्द किया जा रहा है वो इस प्रकार है.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04183/04184 टुण्डला-दिल्ली जंक्शन-टुण्डला मेमू रदद् रहेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल रदद् रहेगी.
01.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल रदद् रहेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस रदद् रहेगी.
रेलगाडियों का समय पुर्ननिर्धारित
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12566 नई दिल्ली–दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22858 आनंद विहार टर्मिनल-सांत्रागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
रेलगाडियों को मार्ग में रोककर चलाना
27.07.2022 तथा 30.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को मार्ग में क्रमश: 40 तथा 15-15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
02.082022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस को मार्ग में क्रमश: 30 तथा 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
30.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12323 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को मार्ग में 10 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मार्ग में क्रमश: 25 तथा 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
30.07.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड एस.जे. एक्सप्रेस को मार्ग में 110 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
27.07.2022 तथा 02.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड एस.जे. एक्सप्रेस को मार्ग में क्रमश: 110 तथा 135 मिनट रोककर चलाया जायेगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)