Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द तो कुछ को फिर से किया बहाल, जानें रूट्स और टाइम टेबल
Indian Railways: उत्तर रेलवे ने कहा है कि बठिंडा-श्रीगंगानगर सेक्शन के पंजकोशी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है को कुछ को आंशिक रूप से रदद् किया गया है.
Indian Railways: अगर अंबाला रेलवे जोन में रेल यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए ये जरुरी खबर है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि बठिंडा-श्रीगंगानगर सेक्शन के पंजकोशी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है को कुछ को आंशिक रूप से रदद् किया गया है. वहीं रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कुछ रदद् रेलगाडियां को फिर से बहाल करने का फैसला किया है.
रेलवे के मुताबिक अम्बाला मण्डल के बठिंडा-श्रीगंगानगर सेक्शन के पंज कोसी स्टेशन पर दिनॉंक 29.04.2022 को 13.50 बजे से 18.00 बजे तक 05 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा. जिसके चलते निम्नलिखित रेलगाडि़यां निम्नानुसार रदद्/आंशिक रूप से रदद् रहेंगी:-
रेलगाडियां रदद्
दिनांक 29.04.2022 को चलने वाली 04753/04756 बठिंडा-श्रीगंगानगर-बठिंडा स्पेशल रदद् रहेगी.
आंशिक रूप से रदद् रेलगाडि़यां
दिनांक 29.04.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14525/14526 अम्बाला-श्रीगंगानगर-अम्बाला एक्सप्रेस बठिंडा तथा श्रीगंगानगर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
रदद् रेलगाडि़यां बहाल
18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.04.2022 से बहाल की जायेगी.
12807 विशाखापट्टनम-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 28.04.2022 से बहाल की जायेगी.
ये भी पढ़ें
IPO Market: जानिए क्यों एलआईसी के आईपीओ की सफलता पर टिका है आईपीओ मार्केट का सेंटीमेंट
जबकि 12808 हज़रत निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2022 से बहाल की जायेगी.