Indina Railways ने किया बड़ा बदलाव, इन 31 ट्रेनों का बदल गया नंबर, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
Train Number Change: अगर आपका भी ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिया है.
![Indina Railways ने किया बड़ा बदलाव, इन 31 ट्रेनों का बदल गया नंबर, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट indian railways chnage 31 train number before travel check here new train numbers list here Indina Railways ने किया बड़ा बदलाव, इन 31 ट्रेनों का बदल गया नंबर, टिकट कराने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/de0257b2a86175d6888efbf9ff68e142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indina Railways: अगर आपका भी ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव कर दिया है. बता कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने सामान्य ट्रेनों के नए नंबर के साथ स्पेशल ट्रेन में कंवर्ट कर चलाने का ऐलान किया था तो अब जब देश में स्थितियां सामान्य हो रही हैं तो ऐसे में रेलवे फिर से ट्रेनों को स्पेशल से हटाकर सामान्य कर रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया गया है.
18 नवंबर से किया बदलाव
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, विभाग ने 31 ट्रेनों के नंबर में बदलाव किया है और 18 नवंबर से ट्रेनों को उनके पुराने नंबर के साथ संचालित किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 18 नवंबर, 2021 से 31 स्पेशल ट्रेनों का नंबर बदला गया है.
सफर से पहले चेक कर लें ट्रेनों का नंबर (Railways chnage these 31 trains number)
1. ट्रेन नंबर 02473, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रेगुलर नंबर 22473 से संचालित होगी.
2. ट्रेन नंबर 02496, कोलकाता-बीकानेर रेगुलर नंबर 12496 से चलाई जाएगी.
3. ट्रेन नंबर 02987, सियालदह-अजमेर रेगुलर नंबर 12987 से चलाई जाएगी.
4. ट्रेन नंबर 02989, दादर-अजमेर रेगुलर नंबर 12989 से चलाई जाएगी.
5. ट्रेन नंबर 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14711 से चलाई जाएगी.
6. ट्रेन नंबर 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14712 से चलाई जाएगी.
7. ट्रेन नंबर 04818, दादर-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 20484 से चलाई जाएगी.
8. ट्रेन नंबर 09612, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19612 से चलाई जाएगी.
9. ट्रेन नंबर 09614, अमृतसर-अजमेर रेगुलर नंबर 19614 से चलाई जाएगी.
10. ट्रेन नंबर 09707, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 14702 से चलाई जाएगी.
11. ट्रेन नंबर 02440, श्रीगंगानगर-नांदेड़ रेगुलर नंबर 12440 से चलाई जाएगी.
12. ट्रेन नंबर 02464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेगुलर नंबर 12464 से चलाई जाएगी.
13. ट्रेन नंबर 02467, जैसलमेर-जयपुर रेगुलर नंबर 12467 से चलाई जाएगी.
14. ट्रेन नंबर 02475, हिसार-कोयंबटूर रेगुलर नंबर 22475 से चलाई जाएगी.
15. ट्रेन नंबर 02483, जोधपुर-गांधीधाम रेगुलर नंबर 22483 से चलाई जाएगी.
16. ट्रेन नंबर 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर रेगुलर नंबर 12485 से चलाई जाएगी.
17. ट्रेन नंबर 02497, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली रेगुलर नंबर 22497 से चलाई जाएगी.
18. ट्रेन नंबर 02977, एर्नाकुलम-अजमेर रेगुलर नंबर 12977 से चलाई जाएगी.
19. ट्रेन नंबर 02979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर रेगुलर नंबर 12979 से चलाई जाएगी.
20. ट्रेन नंबर 04703, जैसलमेर-लालगढ़ रेगुलर नंबर 14703 से चलाई जाएगी.
21. ट्रेन नंबर 04704, लालगढ़-जैसलमेर रेगुलर नंबर 14704 से चलाई जाएगी.
22. ट्रेन नंबर 04709, बीकानेर-पुरी रेगुलर नंबर 20471 से चलाई जाएगी.
23. ट्रेन नंबर 04717, बीकानेर-हरिद्वार रेगुलर नंबर 14717 से चलाई जाएगी.
24. ट्रेन नंबर 04718, हरिद्वार-बीकानेर रेगुलर नंबर 14718 से चलाई जाएगी.
25. ट्रेन नंबर 04722, अबहोर-जोधपुर रेगुलर नंबर 14722 से चलाई जाएगी.
26. ट्रेन नंबर 04738, तिलक ब्रिज-भिवानी रेगुलर नंबर 14738 से चलाई जाएगी.
27. ट्रेन नंबर 04739, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेगुलर नंबर 22463 से चलाई जाएगी.
28. ट्रेन नंबर 04804, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14804 से चलाई जाएगी.
29. ट्रेन नंबर 04812, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर रेगुलर नंबर 14812 से चलाई जाएगी.
30. ट्रेन नंबर 04820, साबरमती-भगत की कोठी रेगुलर नंबर 14820 से चलाई जाएगी.
31. ट्रेन नंबर 09684, चंडीगढ़-अजमेर रेगुलर नंबर 12984 से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Post Office Saving Schemes: पैसा डबल कराने वाली शानदार स्कीमें, क्या आपने किया है इनमें निवेश?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)