Indian Railway Luggage Policy: रेलवे को देश के आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों रेलवे द्वारा ऑपरेट किया जाता है. ऐसे में करोड़ों यात्री हर दिन अपने गंतव्य स्थान (Destination Address) पहुंचते हैं. फ्लाइट में ट्रेवल (Travelling Through Flight) करने वाले हर यात्री को सीमित मात्रा में अपने साथ सामान लेकर चलना होता है. वैसे ही ट्रेनों में भी रेलवे ने सामान की यात्रा को सीमित कर रखा है.
लेकिन, बहुत से यात्री को आपने देखा होगा कि वह तय सीमा से बहुत ज्यादा सामान लेकर ट्रैवल करते हैं. इस कारण कई बार दूसरे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीमित मात्रा में लगेज (Indian Railway Luggage Rule) ले जीने के लिए रेलवे ने कुछ नियम तय कर रखे हैं. पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि रेलवे ने लगेज नियमों में बदलाव किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रेलवे ने लगेज नियमों में बदलाव को लेकर क्या जानकारी दी है.
रेलवे ने ट्वीट करके दी जानकारी
हाल ही में रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि यात्रा के दौरान अधिक लगेज लेकर न चलें. इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि रेलवे ने लगेज नीति में बदलाव किया है. रेलवे ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए यह बताया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह बताया जा रहा है रेलवे ने लगेज पॉलिसी (Railway Luggage Railway) में कुछ बदलाव किए हैं. लेकिन, आपको बता दें कि रेलवे ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. रेलवे ने लगेज पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह लगेज पॉलिसी 10 साल पुरानी लगेज पॉलिसी ही है.
ट्रेन में लगेज ले जाने का क्या है नियम
आपको बता दें कि रेलवे ने भी ट्रेनों में एक सीमित मात्रा में सामान ले जाने की अनुमति देता है. रेलवे ने आप कैटगरी यानी क्लास के अनुसार 40 से 70 किलोग्राम तक का सामान लेकर जा सकते हैं. सीमित मात्रा से ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: केवल 15 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने में होगी लाखों की कमाई!