Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
Limca Book of Records: यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 2140 जगहों पर आयोजित हुआ था. इसमें 40 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था...
Limca Book of Records: देश की लाइफलाइन भारतीय रेलवे ने एक और इतिहास बना दिया है. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने शनिवार को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया. भारतीय रेलवे ने सबसे बड़ा पब्लिक सर्विस इवेंट आयोजित कर के यह रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे मंत्रालय ने यह इवेंट 26 फरवरी, 2024 को 2140 जगहों पर आयोजित किया था. इसमें 40,19,516 लोगों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के साथ ही कई रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाने के काम की शुरुआत की थी.
वेटिंग टिकट की समस्या दूर करना प्राथमिकता
उधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि इस कार्यकाल में उनकी पहली प्राथमिकता वेटिंग टिकट की समस्या को दूर करने की होगी. वह जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहते हैं. रेलवे मंत्रालय इस कोशिश में जुट गया है कि सभी को कंफर्म टिकट मिले. गर्मियों में यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस साल पिछले साल से लगभग 10 गुना ज्यादा ट्रेन चलाई जा रही हैं. गर्मियों के सीजन में इस बार लगभग 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों ने रेलवे के जरिए सफर किया है.
रोज 3000 एक्स्ट्रा ट्रेन चलें तो लक्ष्य 2032 तक होगा हासिल
अनुमान के मुताबिक, यदि रेलवे रोजाना 3000 अतिरिक्त ट्रेन चलाए तो वह वेटिंग टिकट की समस्या से निजात पा सकती है. यह लक्ष्य 2032 तक हासिल किया जा सकता है. फिलहाल भारतीय रेलवे रोजाना 22000 ट्रेन चलाती है.
साल 2024 में रेलवे ने रोज 14.5 किमी ट्रैक बिछाया है. साल 2014 में यह आंकड़ा 4 किमी रोजाना था. अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि उनका लक्ष्य रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है. पिछले 10 साल में हम 35 हजार किमी नया ट्रैक डाल चुके हैं.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तैयार, जल्द शुरू होगा ट्रायल
अश्विनी वैष्णव के अनुसार, अगले 60 दिनों में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Trains) चलने लगेंगी. रेलवे ने ऐसी 2 ट्रेन तैयार कर ली हैं. इन्हें 6 महीने तक टेस्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का भी 310 किमी ट्रैक तैयार किया जा चुका है. आगे का काम भी तेजी से जारी है. इसके अलावा भारतीय रेलवे पैसेंजर सेफ्टी पर भी काम कर रही है. साथ ही व्यस्त रूट्स पर नई ट्रेनें चलाने की तैयारी भी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें
India China Tensions: भारत चीन विवाद के चलते डूबे 1.25 लाख करोड़ रुपये और 1 लाख नौकरियां