Freight Loading in Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री रेलवे के जरिए अपने डेस्टिनेशन (Destination)  तक पहुंचते हैं. लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के साथ ही रेलवे (Railway News) देश में माल ढुलाई में भी अहम भूमिका निभा रहा है. यह देश के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट के रूप में काम कर रहा है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे को माल ढुलाई में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस वित्त वर्ष में अबतक रेलवे ने कुल 100.2 करोड़ टन सामान की माल ढुलाई की है. 


दिसंबर का महीना खत्म होने से पहले ही उसने 100 करोड़ टन सामान के ट्रांसपोर्टेशन के आकड़ा बेहद शानदार माना जा रहा है. इससे पहले रेलवे ने यह आंकड़ा पिछले साल 24 दिसंबर 2021 को छुआ था. वहीं 6 दिसंबर 2021 को यह आंकड़ा के 92.64 करोड़ टन का ही था. ऐसे में इस साल माल ढुलाई में 8.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


रेलवे की कमाई में भी हो रही बढ़ोतरी
रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 6 दिसंबर तक रेलवे ने केवल 92.6 करोड़ टन सामान की ढुलाई की थी. ऐसे में इस साल सामान ढुलाई में 8.25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में इस कारण रेलवे की माल ढुलाई से तगड़ी कमाई हुई है. इस साल अबतक रेलवे की 1,08,593 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 


वहीं पिछले साल इस समय तक रेलवे ने केवल 93,532 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी.वहीं कोयला की माल ढुलाई से रेलवे की सबसे ज्यादा कमाई होती है. अकेले रेलवे ने करीब 48.5 करोड़ टन कोयले की ढुलाई की है. ऐसे में इसमें 14.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके अलावा रेलवे ने बॉक्साइट, धातु, वाहन, जिप्सम साल्ट, नमक की भी ढुलाई कर सकते हैं.


नवंबर में हुई इतनी माल ढुलाई
आपको बता दें कि इस वित्त वर्ष में नवंबर के महीने में रेलवे ने 12.39 करोड़ टन माल की ढुलाई की है. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में पिछले साल नवंबर के महीने यह आंकड़ा  11.69 करोड़ टन था. बता दें कि रेलवे ने हाल ही में ‘हंग्री फॉर कार्गो’ मुहिम शुरू की थी. इसके जरिए रेलवे माल ढुलाई से होने वाली कमाई को बढ़ाना चाहता है.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव में आज दिखी गिरावट, जानें क्या है इंटरनेशनल मार्केट का हाल?