Indian Railways Update: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेल ने सुल्तानपुर आने जाने वालों को लिए बड़ी सौगात दी है. भारतीय रेल ने तय किया है दो ट्रेनें अब सुल्तानपुर के पास लम्भुआ में रुका करेंगी. इससे लम्भुआ से जम्मू, माता वैष्णव देवी के दर्शन करने या वाराणसी लखनऊ आने जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे ने कहा है कि रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 6 जनवरी 2022 से लम्भुआ में ये ट्रेनें रुका करेंगी.
लम्भुआ स्टेशन पर रुकने वाली ये दो ट्रेनें हैं:
1. 12237 वाराणसी जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मू जाने के दौरान दोपहर 2.27 मिनट पर लम्भुआ स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेगी. इससे जम्मू जाने वाले खासतौर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जाने वाले श्रधालुओं को बड़ा फायदा होगा. जबकि 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस सुबह 09.53 बजे लौटने के दौरान एक मिनट के लिए लम्भुआ स्टेशन पर ठहरेगी.
2. 20401 वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस सुबह 07.41 बजे लम्भुआ स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेगी. जबकि 20402 लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस रात्रि 08.11 बजे एक मिनट के लिए लम्भुआ स्टेशन पर ठहरेगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक ये रेलगाडि़यों 6 जनवरी 2022 से छह महीने तक के लिए फिलहाल प्रयोगात्मक अवधि के लिए लम्भुआ स्टेशन पर रुकेंगी. बहरहाल लम्भुआ के लोगों को बड़ा फायदा इससे होने वाला है लेकिन माना जा रहा है फिलहाल ये प्रयोगात्मक अवधि के लिए है लेकिन इसे एक्सटेंड भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Indian Railways: जानें भारतीय रेल ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते कहां लगाई रेल यात्रा पर बंदिशें