(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: रेलवे ने दी खुशखबरी! इन 64 ट्रेनों का किराया हो गया कम, अब सस्ते में बुक हो जाएगा टिकट
Indian Railways fare Drop: इंडियन रेलवे ने ट्रेन के टिकट का किराया कम कर दिया है यानी आपको टिकट बुकिंग पर पहले की तुलना में कम रुपये खर्च करने होंगे.
Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब इंडियन रेलवे ने ट्रेन के टिकट का किराया कम कर दिया है यानी आपको टिकट बुकिंग पर पहले की तुलना में कम रुपये खर्च करने होंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस बारे में जानकारी दी थी.
32 जोड़ी ट्रेनों का बदल गया किराया
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली कई ट्रेनों के किराए में बदलाव किया गया है. इसमें 32 जोड़ी हॉलिडे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के किराए को सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में बदल दिया है. पहले इन ट्रेनों पर स्पेशल ट्रेनों का किराया लगता था, लेकिन अब इसको कम कर दिया गया है.
चेक कर लें लिस्ट
इसके अलावा रेलवे ने इन ट्रेनों के नंबर के बारे में भी जानकारी दी है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों के नंबरों में भी बदलाव किया है तो आप एक बार टिकट बुकिंग कराने से पहले और सफर करने से पहले ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
कोरोना काल में बढ़ाया था किराया
आपको बता दें देशभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसमें यात्री ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों में बदल दिया गया था और इसी वजह से इन सबी ट्रेनों के किराए में भी बदलाव किया गया था.
इन सभी ट्रेनों के किराए में किया गया बदलाव (These trains fare drop)
1. ट्रेन नंबर 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट, त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
2. ट्रेन नंबर 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
3. ट्रेन नंबर 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
4. ट्रेन नंबर 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
5. ट्रेन नंबर 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
6. ट्रेन नंबर 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
7. ट्रेन नंबर 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
8. ट्रेन नंबर 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
9. ट्रेन नंबर 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
10. ट्रेन नंबर 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
11. ट्रेन नंबर 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल
12. ट्रेन नंबर 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
13. ट्रेन नंबर 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
14. ट्रेन नंबर 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
15. ट्रेन नंबर 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल
16. ट्रेन नंबर 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
17. ट्रेन नंबर 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
18. ट्रेन नंबर 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
19. ट्रेन नंबर 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
20. ट्रेन नंबर 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
21. ट्रेन नंबर 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
22. ट्रेन नंबर 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
23. ट्रेन नंबर 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
24. ट्रेन नंबर 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
25. ट्रेन नंबर 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
26. ट्रेन नंबर 02323/02324, हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
27. ट्रेन नंबर 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
28. ट्रेन नंबर 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
29. ट्रेन नंबर 07623/07624, नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
30. ट्रेन नंबर 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
31. ट्रेन नंबर 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
32. ट्रेन नंबर 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 10,000 रुपये, आप भी ले सकते हैं दोगुना फायदा
IPO में पैसा लगाने का है प्लान तो आज से मिल रहा मौका, सिर्फ 13755 रुपये का करना होगा निवेश