Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर 20 जनवरी तक आपका भी ट्रेन से ट्रैवल करने का प्लान है या फिर आपको रेलवे स्टेशन जाना है तो एक्सट्रा पैसे खर्च करने होंगे. इंडियन रेलवे ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) की वजह से 20 जनवरी 2022 तक टिकट की कीमतों में इजाफा (hike the train fares) करने का ऐलान किया है. इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा.
कौन से स्टेशन पर खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
सफर करने से पहले आप जान लें कि अब आपको कौन से टिकट पर कितने रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे. इसके अलावा किन स्टेशनों पर एक्सट्रा पैसा देना होगा.
प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा
आपको बता दें दक्षिण मध्य रेलवे ने टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया है. रेलवे की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, बेगमपेट रेलवे स्टेशन और सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में अस्थायी रूप से इजाफा कर दिया गया है.
5 गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट
रेलवे ने कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भीड़ के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है. ज्यादातर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ा दी गई है.
रेलवे द्वारा नए किराए की लिस्ट जारी कर दी गई है (list of new fares by the South Central Railway)
- सिकंदराबाद- ₹ 50
- हैदराबाद- ₹20
- वारंगल- ₹20
- खम्मम- ₹20
- लिंगमपल्ली- ₹20
- काजीपेट- ₹20
- महबूबा बाद- ₹20
- रामागुंडम- ₹20
- मंचिरयाल- ₹20
- भद्राचलम रोड- ₹20
- विकाराबाद- ₹20
- तंदूर- ₹20
- बीदर- ₹20
- परली वैजनाथ- ₹20
- बेगमपेट- ₹20
रेलवे ने किया ये भी बड़ा बदलाव
दक्षिण रेलवे (Southern Railway) ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी 10 जनवरी के बाद ट्रेन में सिर्फ वही लोग चढ़ सकते हैं जिनके पास में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट है यानी जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगवा रखी है.
दक्षिणी रेलवे ने दी जानकारी
आपको बता दें जिन भी लोगों के कोरोना की दोनों डोज नहीं लगी है. वह ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे. हालांकि ऐसी गाइडलाइन अभी तक सिर्फ दक्षिणी रेलवे की ओर से जारी की गई है यानी ये नियम सिर्फ चेन्नई क्षेत्र के लोगों पर ही लागू होगा.