Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नाईट ड्यूटी करने वाले लाखों कर्मचारियों को सौगात मिल सकती है. जल्द ही रेलवे 43,600 रुपये के बेसिक वेतन पाने रेल कर्मचारियों को भी नाइट ड्यूटी भत्ता देने का ऐलान कर सकता है. जिसके बाद इन कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी अलाउंस मिलना शुरू हो जाएगा.
दरअसल पहले रेलवे की तरफ से नाइट ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) के नियमों पर बड़ा फैसला लिया गया था, जिसके तहत 43,600 रुपये से अधिक बेसिक सैलरी वाले रेलवे कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance) का फायदा नहीं देने का फैसला लिया गया था. लेकिन वित्त मंत्री से मंजूरी मिलने के बाद ये अकाउंस मिलना शुरू हो सकता है. अभी ये मामला वित्त मंत्रालय के पास लंबित है जिसपर विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है रेलवे के लाखों कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी भत्ता (Night Duty Allowance)मिलने लगेगा.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 43,600 रुपये से अधिक बेसिक सैलरी वाले रेलवे कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी अलाउंस (Night Duty Allowance) देने पर रोक लगा दी थी. जिसका सीधा असर करीब 3 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों पर पड़ा था जो नाइट ड्यूटी करते हैं. नाइट ड्यूटी अलाउंस (Night Duty Allowance) ट्रेन चलाने वाले ड्राइवरों, ऑपरेशन और मेंटनेंस की ड्यूटी से जुड़े कर्मचारियों को दिया जाता है. रेल कर्मचारियों की यूनियन लंबे समय से 3,600 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी अलाउंस (Night Duty Allowance) देने की मांग कर रहे हैं.
रेलवे बोर्ड के सचिव ने हाल ही में पत्र जारी करते हुये कहा है कि रेल मंत्रालय की तरफ से भी इस मुद्दे को उठाया गया है. जिसमें ज्यादा बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को इस भत्ते का लाभ देने की बात कही गई है. व्यय विभाग ने दिनांक 16 दिसंबर 2021 के कार्यालय ज्ञापन की प्रति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया है और अब इस मुद्दे पर डीओपीटी को भेजा गया जिसपर जवाब का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें