भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ
Ayushman Bharat Digital Mission: आपको बता दें कि रेलवे अस्पतालों को डिजिटल माध्यम से जुड़ने से मेडिकल रिकॉर्ड के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी. यह इंटीग्रेटेड सिस्टम मरीजों के इलाज में मदद करेगा.
![भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ Indian Railways IRCTC Ayushman Bharat Digital Mission railway hospital are now connected with railway hospitals 80 lakh employees and pensioners will get benefit भारतीय रेल के अस्पताल जोड़े गए Ayushman Bharat Digital Mission से, 80 लाख कर्मियों मिलेगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/b9e5d515a3362238edbd86060aefee71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways IRCTC Ayushman Bharat Digital Mission: भारतीय रेलवे के 80 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार एक सुविधा देने की तैयारी में है. 27 सितंबर 2021 को शुरू की गई आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) को अब रेलवे के अस्पतालों से जोड़ दिया गया है. इस योजना के तहत अब देश के 695 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को Ayushman Bharat Digital Mission से जोड़ा गया है. बता दें कि Ayushman Bharat Digital Mission के द्वारा सरकार देश भर के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सॉल्यूशंस से जोड़ता है.
80 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
'रेलटेल' (RailTel) ने 29 जनवरी को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के द्वारा 80 लाख कर्मचारियों (Railway Employees) और पेंशनधारकों (Railway Pensioners) को इस योजना का लाभ मिलेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ ना सिर्फ 80 लाख कर्मियों को मिलेगा बल्कि पेंशनधारकों और उनके परिवारजनों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आम लोग भी इस इसका लाभ उठा सकते हैं. डिजिटल माध्यम (Digital Method) से भारतीय रेल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Jan Dhan Account को करें आधार कार्ड से लिंक, मिल सकता है 1.3 लाख तक का फायदा
डिजिटल माध्यम (Digital Mode) से मिलेगा यह लाभ
आपको बता दें कि रेलवे अस्पतालों को डिजिटल माध्यम से जुड़ने से मेडिकल रिकॉर्ड के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी. यह इंटीग्रेटेड सिस्टम मरीजों के इलाज में मदद करेगा. रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि सरकार की यह डिजिटल इंडिया पहल (Digital India Initiative) मेडिकल से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगी. इसकी मदद से मरीज की केस फाइल डिजिटली पास हो सकेगी. यह रेलवे में स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर बनाने में गेम चेंजर (Game Changer) साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें: e-Shram Card का लाभ किन श्रमिकों को मिलेगा? ये है कार्ड से जुड़े नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)