IRCTC Tour Package: जून की छुट्टियों में हिमाचल घूमने का मौका, 7 दिन की होगी ट्रिप, जल्दी से करा लें बुकिंग
IRCTC Package: इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. अगर इस बार की गर्मियों में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों के छुट्टियों में यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
IRCTC Himachal Package: इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. अगर इस बार की गर्मियों में आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गर्मियों के छुट्टियों में यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. रेलवे आपको हिमाचल और चंडीगढ़ घूमने का मौका दे रहा है. बता दें आप 2 जून से पहले इस पैकेज की बुकिंग करा लें. यह ट्रिप 7 दिन की होगी. IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में बताया है. आइए चेक करें डिटेल्स-
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि रेलवे आपको शिमला, कुल्लू-मनाली समेत कई खूबसूरत जगह घूमने का मौका दे रहा है. यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का होगा. इसके लिए आपको 32200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - चंडीगढ़ के साथ हिमाचल टूर पैकेज (A Blissful holiday in Himachal with Chandigarh)
- कितने दिन का होगा पैकेज - 6 रात/7 दिन
- डेस्टिनेशन कवर्ड - शिमला, मनाली और चंडीगढ़
- प्रस्थान की तारीख - 2 जून 2022
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - कंफर्ट
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
- टोटल सीट - 30
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में आने वाले खर्च की बात करें तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 47530 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 34050 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. इसके अलावा ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 32200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
कितना आएगा बच्चों का खर्च?
इसके अलावा अगर ट्रिप में आपके साथ कोई बच्चा है तो आपको उसके लिए अलग से बुकिंग करानी होगी. बता दें 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 26200 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 24600 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल-
- रिटर्न एयरफेयर इकनॉमी क्लास में होगा
- 2 रात शिमला में रुकने का मौका मिलेगा
- 3 रात मनाली में रुकना होगा
- 1 रात चंडीगढ़ में स्टे करना होगा
- मील में आपको 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर मिलेंगे
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/383TrcS पर विजिट कर सकते हैं.
ICICI Bank ने अपने FD की ब्याज दरों में फिर किया इजाफा, ग्राहकों को मिलेगा इतना लाभ!