IRCTC: सितंबर में कश्मीर जाने का है प्लान तो फ्री में मिलेंगी कई सुविधाएं, रेलवे लाया खास पैकेज, फटाफट जानें
Kashmir Tour Package: अगर आपका भी आने वाले दिनों में कश्मीर, श्रीनगर जैसी खूबसूरत जगह घूमने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Kashmir Tour Package: अगर आपका भी आने वाले दिनों में कश्मीर, श्रीनगर जैसी खूबसूरत जगह घूमने का प्लान है तो रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग भी घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज (IRCTC Package) के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि कश्मीर की सुंदरता देखने का खास मौका रेलवे आपको दे रहा है. IRCTC एयर टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए होगा. इसके लिए आपको 35900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.
आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-
- पैकेज का नाम - जन्नते कश्मीर (Jannate Kashmir)
- कितने दिन का होगा पैकेज - 5 रात/6 दिन
- ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
- क्लास - कंफर्ट
- टूर सर्किट - श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग
- जाने की तारीख - 1 सितंबर 2022
- मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर
कितना आएगा किराया?
इस पैकेज में अगर खर्च की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 48300 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. डबल ऑक्युपेसी के लिए 35900 रुपये प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 35250 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा.
बच्चों का कितना आएगा खर्च?
इसके अलावा बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड बिदआउट बैड के लिए 29950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए 23850 रुपये प्रति चाइल्ड खर्च आएगा.
किस तारीख कहां घूमने को मिलेगा-
- 1 सितंबर 2022 - पटना से श्रीनगर
- 2 सितंबर 2022 - गुलमर्ग
- 3 सितंबर 2022 - पहलगाम
- 4 सितंबर 2022 - सोनमर्ग
- 5 सितंबर 2022 - श्रीनगर
- 6 सितंबर 2022 - श्रीनगर से पटना
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3uudQ2F पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको पैकेज से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Free Laptop: बड़ी खबर! 5 लाख छात्रों को फ्री मिलेंगे लैपटॉप, जानें मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने क्या कहा?
EPFO: नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, अब घर बैठे बदले नॉमिनी का नाम, मिनटों में हो जाएगा काम