भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रोज नई-नई सुविधाओं की शुरुआत कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने भोपाल में एक नए रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की है जिसमें यात्रियों को स्पेशल और टेस्टी खाना सर्व किया जाएगा. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों का स्वादिष्ट भोजन भी यहां सर्व किया जाएगा. इस रेल कोच रेस्टोरेंट को भोपाल के प्लेटफार्म नंबर 6 पर शुरू किया गया है.इस रेल कोच रेस्टोरेंट का नाम है 'आहार' है.
24 घंटे मिलेगी सेवाएं-
आपको बता दें कि रेल कोच रेस्टोरेंट में 24 घंटे खाने की सर्विस यात्रियों को मिलेगी. इसके साथ ही यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आपको देश के कई राज्यों का खाना सर्व किया जाएगा. बता दें कि इस रेस्टोरेंट में यात्रियों को वेज और नॉन वेज दोनों तरह के खाने को सर्व किया जाता है.
इस रेस्टोरेंट के खुलने से यात्रियों को टेस्ट भोजन की सुविधा तो मिलेगी ही इसके साथ ही रेलवे को भी राजस्व मिलेगा. इस रेल कोच रेस्टोरेंट के जरिए रेलवे को करीब 59 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है. रेलवे के इस रेल कोच रेस्टोरेंट के बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट शेयर करके जानकारी दी है.इसमें रेलवे ने लिखा, 'रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स! पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल स्टेशन पर शुरू हुआ रेल कोच रेस्टोरेंट. जिसमें यात्री और स्थानीय लोग परिवार सहित बैठकर लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं.'
रेल कोच रेस्टोरेंट की यह है खासियत-
आपको बता दें कि रेल कोच रेस्टोरेंट को कई नई और आधुनिक सेवाओं के साथ बनाया गया है. इस रेस्टोरेंट में एक साथ 42 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसके साथ ही इस रेस्टोरेंट को रेल कोच के आकार में बनाया गया है. इसमें बैठकर आपको ऐसा लगेगा कि आप ट्रेन के अंदर किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे हैं. आप यहां अपनी पूरी फैमली के साथ बैठकर टेस्टी खाने को इंजॉय कर सकते हैं. यहां आपको स्टार्टर के साथ-साथ मेन कोर्स और Dessert का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-ॉ
e-Shram Card होल्डर्स को किस्त के साथ-साथ मिलती हैं कई सुविधा, जानें आवेदन का तरीका
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं नकली PAN Card का इस्तेमाल, इस प्रोसेस से करें असली की पहचान