होली का त्योहार आने वाला है.ऐसे में यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर देखने को मिल रही है. हर कोई त्योहार के मौके पर अपने घर जाने के लिए बेचैन है. ऐसे में त्योहार के इस मौसम में कंफर्म टिकट प्राप्त करना बहुत मुश्किल होता है.अगर यात्रा लंबी रूट की हो तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ एजेंट्स यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए टिकट का दोगुना दाम लेकर आपको कंफर्म टिकट (Railway Confirm Ticket) देते हैं.
ऐसे में आप इस तरह महंगे टिकट खरीदने के बजाए घर बैठे कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. वैसे तो तत्काल टिकट आप रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन, कई बार यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. तो चलिए हम रेलवे का तत्काल टिकट बुक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह ऑनलाइन करें तत्काल टिकट की बुकिंग (Tatkal Ticket Booking Process)-
-ध्यान रखें कि तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आप आईआरसीटीसी साइट पर आधा घंटा पहले बुकिंग कर दें.
-एसी तत्काल बुकिंग 9.30 बजे से शुरू होता है. वहीं स्लीपर टिकट बुकिंग 11.00 सुबह से शुरू होता है.
-इसके बाद आप मास्टरलिस्ट फीचर (Master List Feature) में पहले से सारी जानकारी फिल करके रखें.
-तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Account पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Profile ऑप्शन का चुनाव करें.
-फिर इसमें Add / Modify Master List को चुनें.
-आखिर में Submit बटन पर क्लिक करके पैसेंजर की मास्टर लिस्ट तैयार करके बैठें.
-इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passenger लिस्ट को जोड़कर तुरंत बुकिंग कर दें.
टिकट बुकिंग करते समय रखें इन चीजों को अपने पास-
सबसे पहले इंटनेट बैंकिंग पासवर्ड, यूपीआई आईडी (UPI ID) और पिन, आधार कार्ड (Aadhaar Card), ट्रेन नंबर (Train Number) , यात्रा का गंतव्य स्थान, ट्रेन नंबर और लोगों की संख्या इस सभी चीजों को बुकिंग करने से पहले बिल्कुल तैयार रखें.
ये भी पढ़ें-
Kavach टेक्नोलॉजी से अब रेलवे का सफर होगा ज्यादा सुरक्षित, ट्रेन एक्सीडेंट को रोकने में करेगा मदद
चेक करना है LIC Policy का स्टेटस तो फॉलो करें यह आसान प्रोसेस, नहीं होगी कोई परेशानी