Indian Railways: मुंबई - अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट
Indian Railway News Update: अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अब सप्ताह में 3 दिन ही चला करेगी. भारतीय रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया है.
![Indian Railways: मुंबई - अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट Indian Railways IRCTC to run Mumbai Ahmedabad Tejas Express only 3 days in week due to covid 19 pandemic Indian Railways: मुंबई - अहमदाबाद के बीच अब केवल 3 दिन चलेगी ये ट्रेन, कहीं आपने तो बुक नहीं कराया है टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/7ded0a539eb54050ced07f74bda1e87f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IRCTC Update: कोरोना महामारी असर एक बार रेल सेवा पर दिखने लगा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर ट्रेन सर्विस की फ्रीक्वेंसी को कम करने का ऐलान किया है. रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को सप्ताह में 5 दिन से घटाकर 3 दिन कर दिया है. रेलवे के मुताबिक बुघवार 12 जनवरी से 10 फरवरी तक अब ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही केवल चला करेगी.
12 जनवरी से 10 फरवरी तक हफ्ते में सोमवार और बुधवार के दिन अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कहा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नं 82902/82901 ( अहमदाबाद - मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद) तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में केवल 3 दिन चलेगी. 12 जनवरी 2022 से 10 फरवरी 2022 तक ट्रेन सोमवार और बुधवार को कैंसिल रहेगी.
अगर इस बीच यात्री कोरोनावायरस के कारण रेल यात्री अगर यात्रा नहीं करने का फैसला लेते हुए टिकट को कैंसिल करते हैं तो वे रिफंड का दावा कर सकते हैं. कोई यात्री COVID-19 लक्षणों के कारण यात्रा करने के लिए फिट नहीं है, वह रिफंड ले सकता है. यात्रियों को यात्रा की तारीख से 10 दिनों के अंदर TDR दाखिल करना होगा और पैसे वापस लेने की प्रक्रिया के लिए IRCTC को TTE प्रमाण पत्र देना होगा.
दरअसल कोरोना महामारी के मद्देनजर इस ट्रेन में सवारी करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. जिसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है. बीते साल अप्रैल 2021 में भी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को कोरोना के दूसरे लहर के चलते रद्द किया गया था.
ये भी पढ़ें
Silver ETF है Gold ETF की तरह निवेश का आकर्षक विकल्प, जानें इसके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)