कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है रद्द! सफर से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट, आज रेलवे ने की 344 ट्रेन कैंसिल
आज रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कुल 344 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) किया है. वहीं 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल (Reschedule) और 35 ट्रेनों को डायवर्ट (Diverted Train) भी किया गया है.
![कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है रद्द! सफर से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट, आज रेलवे ने की 344 ट्रेन कैंसिल Indian Railways IRCTC Today 26 February 2022 cancelled 344 trains check details here कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है रद्द! सफर से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट, आज रेलवे ने की 344 ट्रेन कैंसिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/d696833b8f1fdd84e297b848cfabbfc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में हजारों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं. रेलवे को देश की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन सैकड़़ों ट्रेन संचालित करती है रेलवे. भारत में ट्रेनों में रिजर्वेशन (Train Reservation) को लेकर इतनी मारामारी रहती है कि लोग महीनों पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं. आजकल रेलवे ने 4 महीने पहले रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में अगर सफर (Train Travelling) के दिन या एक दो दिन पहले ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) हो जाए तो यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रेलवे के ट्रेन कैंसिल के पीछे बहुत से कारण होते हैं. कई बार रेलवे लाइन की मरम्मत, तो कई बार खराब मौसम जैसे बारिश, तूफान और कोहरे के कारण भी ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है. ट्रेन कैंसिल होने के कारण रेलवे को वित्तीय नुकसान तो होता ही है. साथ ही यात्रियों को भी बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो जल्द से जल्द ट्रेन का रिजर्वेशन कराएं.
आज रेलवे ने किया कुल 344 ट्रेनों को कैंसिल-
आज रेलवे ने अलग-अलग कारणों से कुल 344 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) किया है. वहीं 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल (Reschedule) और 35 ट्रेनों को डायवर्ट (Diverted Train) भी किया गया है. ऐसे में आज यानी 26 फरवरी 2022 को रेलवे स्टेशन के लिए निकले से पहले आज रेलवे द्वारा जारी की गई रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें वरना बाद में आपको ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल में इंटरनेट सेवा (Internet) होनी चाहिए. तो चलिए हम आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट-
- रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करें.
- स्क्रीन के राइट साइड के टॉप पर Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इस जगह आपको कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी.
- इस लिस्ट में आप ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन की लिस्ट नाम चेक कर सकते हैं.
- रेलवे स्टेशन निकले से पहले इस तरह कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही निकलें.
ये भी पढ़ें-
बना रहे हैं सोने में Investment का प्लान, तो जान लें गोल्ड में निवेश से जुड़ी यह अहम बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)