कोरोना के मामले कम होने के बाद से अब लोग दोबारा अपने घरों से निकलना शुरू हो गए है. ऐसे में अगर आप दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) आदि आसपास के इलाकों में रहते हैं और आसपास में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) वाराणसी घूमने के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम है 'दिव्य काशी यात्रा'(Divya Kashi Yatra). यह पूरा टूर 5 दिन और 4 रातों का होगा. यह दिल्ली से 22 मार्च को शुरू होकर 29 मार्च को राजधानी दिल्ली में ही समाप्त होगा.


आपको बता दें कि भारत सरकार ने देश में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' नाम के प्रोग्राम की शुरुआत की है. इसके तरह सरकार लोगों को देश में जगह-जगह घूमने के लिए प्रेरित कर रही है. इससे देश में टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा.


टूर के दौरान यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं-
-IRCTC आपको डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सफर करने की सुविधा देगा.
-इसमें आप फर्स्ट या सेकेंड एसी में ट्रैवल करेंगे.
-इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
-वराणासी में घूमने की सुविधा मिलेगी.
-इसके साथ ही बनारस में होटलों में रूकने की सुविधा मिलेगी.
-बनारस की सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों स्मारक, कालभैरव मंदिर, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर आदि की सुविधा मिलेगी.






इतना होगा किराया
इस पूरे टूर पैकेज में आपको तरह-तरह की सुविधाएं मिलेगी. इसमें आपको फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा. फर्स्ट क्लास में ट्रैवल (First Class Travel) करने पर आपको 34,510 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सेकेंड क्लास में ट्रैवल करने पर आपको 29,080 रुपये चुकाने होंगे. इसकी अधिक जानकारी के IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें. 


ये भी पढ़ें-


रेलवे ने किया कुल 264 ट्रेनों को रद्द, रेलवे स्टेशन निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट, नहीं तो बाद में होगी परेशानी


कच्चे तेल के दाम 9 साल की ऊंचाई पर, 118 डॉलर प्रति बैरल पर आया ब्रेंट क्रूड, देश में पेट्रोल महंगा होने के पूरे आसार