IRCTC सस्ते में दे रहा कश्मीर घूमने का मौका, जल्दी से करा लें टिकट वरना नहीं मिलेगी सीट
IRCTC Tour Package 2022: IRCTC आपके लिए कश्मीर का खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग की यात्रा कर सकते हैं.
IRCTC Tour Package: इस गर्मियों में अगर आपका किसी ठंडी जगह या पहाड़ों में घूमने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. IRCTC आपके लिए कश्मीर का खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग की यात्रा कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपको रहने और खाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सब आपके पैकेज में शामिल होगा.
IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपके पास जन्नत ए कश्मीर घूमने का मौका है. यह पैकेज 7 दिन और 6 रातों का होगा. इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति सिर्फ 34300 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज का नाम - जन्नत ए कश्मीर (“Jannat - E - Kashmir”)
कहां घूमने का मिलेगा मौका - श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग
फ्लाइट - इंडिगो
प्रस्थान का समय और स्टेशन - लखनऊ स्टेशन (06:10 बजे)
क्लास - कंफर्ट
ग्रुप साइज - 30
प्रस्थान की तारीख - 18 जून 2022
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 48650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी की बात करें तो आपको 35400 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 34300 रुपये खर्च होगा.
कितना लगेगा बच्चों का टिकट?
इसके अलावा बच्चों के टिकट की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 32100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा. चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 28100 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च लगेगा.
कितने दिन का होगा टूर
आपको पहले दिन लखनऊ से श्रीगनर जाना होगा. दूसरे दिन आपको सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. इसके अलावा तीसरे दिन पहलगाम और चौथे दिन गुलमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. छठे दिन आपको श्रीगनर से लखनऊ वापस आना होगा.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल-
- आने-जाने का फ्लाइट का टिकट
- रहने के लिए श्रीगनर में होटल की व्यवस्था
- इसके अलावा एक रात हाउस वोट में रहने का मौका मिलेगा
- 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेंगे
- 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन
- ट्रैवल इंश्योरेंस
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3afIeXj पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! अगर आप भी करते हैं ट्रेन में अकेले सफर तो अब से मिलेगी खास सुविधा