Indian Railways: क्या 1 जुलाई से ट्रेनों में सीनियर सिटीजन कंसेशन फिर से लागू होगा, जानें क्या है रेल मंत्रालय का प्लान
Senior Citizens Concessions in Indian Railways: भारतीय रेलवे में 2 सालों से ज्यादा बंद सीनियर सिटीजन कंसेशन क्या फिर से लागू होने जा रहा है? यहां पर आपको इस सवाल का जवाब मिल सकेगा.
Senior Citizens Concessions in Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कोविडकाल के दौरान ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली किरायों में छूट को अस्थाई तौर पर बंद किया था और तब से ही रेल किरायों में वरिष्ठ नागरिकों को कोई छूट नहीं मिल रही है. लेकिन अब एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे 1 जुलाई से सीनियर सिटीजन कंसेशन को दोबारा लागू करने जा रही है. जानें इस मैसेज की सच्चाई क्या है.
सोशल मीडिया में कुछ वायरल मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि 1 जुलाई से ट्रेन किरायों में सीनियर सिटीजन कंसेशन यानी छूट फिर से शुरू होगी. आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश या घोषणा नहीं जारी किया है और फिलहाल ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट नहीं मिलेगी.
क्या है PIB Fact Check का ट्वीट
PIB Fact Check ने अब से थोड़ी देर पहले एक ट्वीट करके इस बात को साफ कर दिया है कि रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से ट्रेनों मे सीनियर सिटीजन कंसेशन लागू करने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है और ना ही कोई एलान किया है. एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसी छूट लागू करने की जो बात कही गई है वो भ्रामक और फेक है. फिलहाल भारतीय रेलवे केवल दिव्यांगजनों, मरीजों और छात्रों को ही किराए में छूट की पेशकश कर रहा है.
क्या है रेल मंत्रालय का कहना
कुछ दिन पहले जब रेलवे से इस बात का जवाब मांगा गया था कि सीनियर सिटीजंस कंसेशन को फिर से कब लागू किया जाएगा तो अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा अभी यही मानकर चला जा सकता है कि सीनियर सिटीजंस कंसेशन को लागू करने की फिलहाल तो सरकार या रेल मंत्रालय की कोई मंशा नहीं है.
ये भी पढ़ें