Indian Railways Latest News: कोरोना काल के खत्म होने के बाद अब देश में ज्यादा लोग रेल यात्रा कर रहे हैं. सीमित संख्या में बर्थ होने की वजह से तो कंफर्म टिकट मिलने में लोगों को भारी मुश्किलें आ रही हैं. ऐसे में भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में यात्री डिब्बे बढ़ाने का फैसला किया है इससे रेल यात्रियों को ज्यादा कंफर्म टिकट उपलब्ध हो सकेगा वहीं रेलवे की यात्री वहन क्षमता बढ़ेगी जिससे रेलवे की आय बढ़ेगी.
उत्तर रेलवे ने प्रेस रिलिज जारी कर कर कहा है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन रेलगाडि़यों में स्थायी रूप से अतिरिक्त डिब्बे लगाकर रेलगाडियों की यात्री वहन क्षमता में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें जिन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं वो इस प्रकार हैं.
1. 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में दिनॉंक 10.06.2022 से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
2. 15116/15115 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में दिनॉंक 11.06.2022 से छपरा से तथा दिनॉंक 12.06.2022 से दिल्ली से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
3. 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ एक्सप्रेस में दिनॉंक 15.06.2022 से लखनऊ से तथा दिनॉंक 16.06.2022 से चंडीगढ से वातानुकूलित 2 टीयर तथा सामान्य श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
4. 22685/22686 यशवंतपुर-चंडीगढ-यशवंतपुर एक्सप्रेस में दिनॉंक 29.06.2022 से यशवंतपुर से जबकि दिनॉंक 02.07.2022 से चंडीगढ़ से वातानुकूलित 3 टीयर का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
5. 17323/17324 हुबली-वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस में दिनॉंक 10.06.2022 से हुबली से तथा दिनॉंक 12.06.2022 से वाराणसी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.
ये भी पढ़ें