Indian Railways Update: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब उनके लिए पंजाब जाना और भी आसान हो गया है. गोरखपुर से चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन अब बठिंडा तक जाएगी. भारतीय रेलवे ने इसका ऐलान किया है.  उत्तर रेलवे ने के मुताबिक रेल यात्रियों को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस को 14.07.2022 से बठिंडा तक/से यात्रा विस्‍तार देने का फैसला किया है. 


रेलगाड़ी संख्‍या 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस हिसार से सुबह 09.32 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 12.40 बजे बठिंडा पहुँचेगी. वापसी में लौटने के दौरान 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस बठिंडा से दोपहर 02.00 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 04.55 बजे हिसार पहुँचेगी और हिसार से यह रेलगाड़ी शाम 05.00 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्‍थान करेगी. इतना ही 12555/12556 गोरखनाथ एक्सप्रेस हरियाणा के सिरसा स्टेशन पर भी रुकेगी.  दिनॉंक 14.07.2022 को 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस की सिरसा से सांय 03.40 बजे रवाना होगी. 


गोरखधाम एक्‍सप्रेस को बठिंडा तक यात्रा विस्‍तार दिए जाने के चलते ट्रेन संख्‍या 14729/14730 रेवाड़ी-फाजिल्‍का–रेवाड़ी, 14732 बठिंडा-दिल्‍ली, 14029 श्रीगंगानगर-दिल्‍ली जंक्शन, 04090 हिसार-नई दिल्‍ली, 14086 सिरसा-नई दिल्‍ली-तिलक ब्रिज, 14036 पठानकोट-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला धौलाधार एक्‍सप्रेस, और 04432 जाखल-दिल्‍ली जंक्शन पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में कुछ संशोधन किया जा रहा है. भारतीय रेल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन रेलगाडि़यों से यात्रा प्रारम्‍भ करने से पूर्व रेलयात्री समय-सारणी की अपडेट जानकारी रेलवे पूछताछ से प्राप्‍त करने के बाद ही यात्रा शुरू करें.  


बहरहाल ट्रेन संख्‍या 12555/12556 बठिंडा-गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस  के हिसार तथा गोरखपुर के बीच समय-सारणी  तथा ठहराव यथावत रहेगी और उसके शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  


ये भी पढ़ें


Share Market Update: क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये स्टॉक्स, जानिए म्यूचुअल फंड्स ने किस कंपनी के खरीदे शेयर, किसमें घटाया निवेश


Relief From Costly EMI Likely: अगर आप हैं महंगी EMI से परेशान, तो जल्द आपको मिल सकती है महंगे कर्ज से राहत! जानें क्यों