Stone Pelting on Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कई राज्‍यों में चला रहा है. ऐसे में कई जगहों से पथराव जैसी घटनाएं सामने आई हैं. रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बुधवार को संसद में जानकारी दी कि 2019 के बाद से वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन पर पथराव के कारण रेलवे को 55 लाख रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ है. रेलमंत्री ने ये जानकारी लोकसभा में एक सवाल के जवाब के दौरान कही. 


लोकसभा में जवाब देते हुए रेलमंत्री ने कहा कि पथराव में शामिल 151 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि किसी भी यात्री के जान जाने या किसी यात्री के सामान की चोरी या किसी तरह के नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है. उन्‍होंने बताया कि साल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 (जून तक) के दौरान, पथराव की घटनाओं में वंदे भारत ट्रेनों को हुए नुकसान के कारण भारतीय रेलवे को 55.60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 


जागरूक करने के लिए योजना चला रहा रेलवे 


रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि लोगों को यात्रियों की सुरक्षा और बर्बरता के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत ऑपरेशन साथी चलाया जा रहा है.  रेलवे पटरियों से सटे आबादी वाले इलाकों में ये योजना चलाई जा रही है, जिसमें आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस, नागरिक प्रशासन जिम्‍मेदारी संभाल रहा है. 


घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई 


रेलमंत्री ने कहा कि चलती ट्रेनों पर पथराव की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्‍तार से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इन घटनाओं का विश्‍लेषण करने के बाद इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है. वहीं शरारती तत्‍वों के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ की ओर से इसे लेकर महत्‍वपूर्ण जानकारियां शेयर की गई हैं. 


गौरतलब है कि भारत के ज्‍यादातर राज्‍यों में वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. आने वाले सालों में इसे देश के सभी रूटों पर चलाने की योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार वंदे भारत स्‍लीपर कोच भी लेकर आ रही है, जिसका कोच अभी तैयार किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


PM Kisan Yojana: कुछ ही घंटे में आ जाएगी 14वीं किस्‍त की रकम, फटाफट लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम