Confirm Ticket Booking: देश के ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2023 में 2.7 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने सफर नहीं किया है. वेटिंग लिस्ट में होने के कारण ये यात्री सफर नहीं कर पाएं. एक आईटीआर के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह संख्या 1.65 करोड़ थी. 


मध्य प्रदेश के एक कार्यकर्ता चंद्र शेखर गौड़ की ओर से दायर की गई थी. रेलवे बोर्ड ने कहा कि कुल 1.76 करोड़ PNR नंबर थे और 2.72 करोड़ लोगों को यात्रा करनी थी. हालांकि टिकट कंफर्म नहीं होने पर ​इनका टिकट कैंसिल कर दिया गया है और टिकट का किराया रिफंड कर दिया गया. 


कंफर्म टिकट की रही है समस्या 


ट्रेन में कंफर्म ​सीट की समस्या पहले से ही रही है. हालांकि पहले से स्थिति थोड़ी सुधरी है, लेकिन अभी भी ये समस्या बनी हुई है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि वह ट्रेनों की मांग पर उपलब्ध कराने के लिए क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि इससे यात्रियों का टिकट जल्दी कंफर्म हो जाएगा और वेटिंग लिस्ट में शामिल होने की समस्या कम हो जाएगी. 


हर साल बढ़ी वेटिंग लिस्ट वालों की संख्या


गौरतलब है कि 2014-15 में रद्द किए गए पीएनआर की संख्या 1.13 करोड़ थी और 2015-2016 में यह 81.05 लाख थी. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016-2017 में यह 72.13 लाख, 2017-18 में 73 लाख और 2018-2019 में यह संख्या 68.97 लाख थी. वहीं 2020-21 में वेटिंग लिस्ट के सभी खुद से ही कैंसिल हो गए. इसमें पीएनआर की कुल संख्या  38.89 लाख रही और इन पीएनआर पर 61 लाख यात्रियों की बुकिंग हुई. 


सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ही करते हैं यात्रा 


बता दें कि रेलवे से लाखों लोग हर दिन सफर करते हैं. इसके लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है. त्योहारों आदि पर भी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाता है. कोविड महामारी के दौरान से ही वेटिंग लिस्ट से सफर करने वाले यात्रियों को रोक दिया गया था और सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है.


ये भी पढ़ें  


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में दाम में गिरावट, गाजियाबाद, नोएडा जैसे कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम