Train Cancellations: मूसलाधार बारिश और जल जमाव का असर रेल यात्रा पर, एक हफ्ते में 700 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द
Indian Railways: अंबाला मंडल पर सरहिंद-नांगल बांध, चंडीगढ़-सनेहवाल और सहारनपुर-अंबाला कैंट खंड पर भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द / डायवर्ट / शॉर्ट टर्मिनेट किया जा गया है.
Train Cancellations: भारी बारिश के चलते देश के कई राज्यों में जल जमाव का असर रेल यात्रा पर पड़ा है. 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच देशभर में 300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन और 406 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. रेलवे ने बताया कि जल जमाव के चलते 600 मेल - एक्सप्रेस ट्रेन और 500 पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों खासतौर से जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 8 जुलाई से लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश देखने को मिली है. मूसलाधार बारिश के चलते नदियां नाले सभी ओवरफ्लो हो चुके हैं जिससे इन राज्यों मेम आवागमन तो मुश्किल हुआ ही है रेल-सड़क इंफ्रास्क्ट्रचर को भारी नुकसान हुआ है. इसके चलते इन राज्यों में जरुरी वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित हुई है.
उत्तर रेलवे ने 300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की है. 100 ट्रेनों को पहले ही रोक देना पड़ा है. साथ 191 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. 67 ट्रेनों की दूरी घटा दी गई है. जल जमाव के चलते उत्तर रेलवे को 406 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल करना पड़ा है. 28 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, 56 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरिजिनेट करना पड़ा और 54 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा है.
उत्तर रेलवे ने प्रेस रिलिज जारी कर कहा कि उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर सरहिंद-नांगल बांध, चंडीगढ़-सनेहवाल और सहारनपुर-अंबाला कैंट खंड पर भारी बारिश और जलभराव के कारण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द / डायवर्ट / शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
रद्द हुई ट्रेनें
12242 अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.20
14522 अंबाला कैंट- दिल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
14332 कालका- दिल्ली एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
04147 सहारनपुर-अंबाला जेसीओ 13.07.2023
14682 जालंधर कैंट-नई दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जेसीओ 13.07.2023
12058 ऊना हिमांचल-अंबाला कैंट जेसीओ 13.07.2023
14553/54 दिल्ली-दौलतपुर चौक-दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
18309 संबलपुर - जम्मू तवी जेसीओ 13.07.2023
22447/48 नई दिल्ली- अंब-अंदौरा- नई दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम जेसीओ 13.07.2023
12411 चंडीगढ़-अमृतसर जेसीओ 13/07/2023
01622 सहारनपुर-दिल्ली जेसीओ 13.07.2023
01619 दिल्ली-सहारनपुर जेसीओ 12.07.2023
ट्रेनों का डायवर्जन
14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस 12.07.2023 दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
12372 बीकानेर-हावड़ा-एक्सप्रेस 13.07.2023 दिल्ली सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
14645 जैसलमेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 12.07.2023 दिल्ली-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ 11.07.2023 वाया साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज
14645 जैसलमेर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 12.07.2023 दिल्ली-पानीपत-अंबाला के रास्ते
19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस 13.07.2023 फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट के रास्ते -पठानकोट.
19224 जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14.07.2023 वाया पठानकोट-जालंधर कैंट। लुधियाना-फिरोजपुर.
19225 जोधपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस 13.07.2023 फिरोजपुर-लुधियाना-जालंधर कैंट-अमृतसर-पठानकोट के रास्ते
19226 जम्मू तवी-जोधपुर एक्सप्रेस 13.07.2023 वाया पठानकोट-जालंधर कैंट लुधियाना-अमृतसर-फिरोजपुर
ट्रेनों का शॉर्ट-ऑरिजिनेट और शॉर्ट-टर्मिनेशन
12006 कालका-नई दिल्ली 13.07.2023 को चंडीगढ़ से शुरू होगी
12057 नई दिल्ली- ऊना हिमाचल 13.07.2023 को चंडीगढ़ से शुरू होगी
12058 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली 14.07.2023 को चंडीगढ़ में समाप्त होगी
22456 कालका-साईं नगर शिरडी टर्मिनस 13.07.2023 चंडीगढ़ से शुरू होगी
14888 बाडमेर-ऋषिकेश 12.07.2023 को बठिंडा के बजाय अंबाला में समाप्त
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 12.07.2023 को बठिंडा के बजाय अंबाला से शुरू होगी
12311 हावड़ा- कालका 12.07.2023 चंडीगढ़ तक
12401 कोटा-देहरादून 12.07.2023 को हरिद्वार तक
12011 नई दिल्ली- कालका 13.07.2023 को चंडीगढ़ तक
12012 कालका-नई दिल्ली 13.07.2023 को चंडीगढ़ तक
19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार 13.07.2023 को रूड़की तक
19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस 13.07.2023 को रूड़की तक
15036 काठगोदाम- दिल्ली एक्सप्रेस 13.07.2023 को मुरादाबाद में समाप्त कर दी जाएगी
15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 13.07.2023 को मुरादाबाद से प्रारंभ होगी
13307 डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस 11.07.2023 को लुधियाना में समाप्त की जाएगी
13308 धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस 13.07.2023 को लुधियाना से शुरू होगी
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर 13.07.2023 को अंबाला से शुरू होगी
12017 नई दिल्ली-देहरादून जेसीओ 13.07.2023 को हरिद्वार तक
19031 अहमदाबाद- योग नगरी ऋषिकेश 12.07.2023 को हरिद्वार तक
12018 देहरादून-नई दिल्ली 13.07.2023 को हरिद्वार तक
19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद 13.07.2023 को हरिद्वार से शुरू होगी
ये भी पढ़ें