Indian Railways: जरूरी खबर! ट्रेन का कराना है टिकट तो आज रात पौने तीन घंटे नहीं होगी बुकिंग, कई सेवाएं रहेंगी बंद, जानें क्यों
Indian Railways Ticket Bookings: अगर आपको भी कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट कराना है तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेल यात्री आज रात को करीब पौने तीन घंटे तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे.
Indian Railways: अगर आपको भी कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट कराना है तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेल यात्री आज रात को करीब पौने तीन घंटे तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे. तो आप अभी ही अपनी ट्रेन का टिकट बुक कर लें. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों यात्री टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे-
मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेंगी सेवाएं
आपको बता दें टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से यात्री आज रात को टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे. रेलवे ने बताया कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम अस्थायी रूप से थोड़े समय के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा रेलवे की विभिन्न सेवाएं जिनकी आप ऑनलाइव बुकिंग कराते हैं वह भी काम नहीं करेंगी.
किन लोगों पर पड़ेगा असर?
आपको बता दें रेलवे के इस फैसला का असर पूर्व रेलवे, साउथ इस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नार्थ ईस्ट फंट्रियर रेलवे पर पडे़गा. इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप काउंटर के जरिए टिकट बुकिंग कराते हैं तो उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कैंसिल नहीं करा पाएंगे टिकट
इसके अलावा इस दौरान आप ट्रेनों का टिकट भी कैंसिल नहीं करा पाएंगे और रात को 12 बजे के बाद खुलने वाली ट्रेनों के चार्ट भी पहले ही तैयार हो जाएंगे.
किस समय बंद रहेंगी सेवाएं?
रेलवे के अधिकारियों से दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल को रात में 11.45 बजे से यह मेंटेनेंस काम शुरू हो जाएगा. वहीं, रात को 2.30 बजे तक यह काम चलेगा तो आप इस दौरान कोई भी ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पाएंगे.
कई सेवाएं होगीं प्रभावित
आपको बता दें मेंटेनेंस काम की वजह से ऑनलाइन इन्क्वॉयरी, रिटायरिंग रूम सर्विस जैसी कई सुविधाएं भी प्रभावित होंगी. इसके अलावा 139 नंबर के जरिए मिलने वाली सुविधा का भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: 3 रुपये वाले शेयर मे बनाया मालामाल, मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3765 फीसदी का बंपर रिटर्न