नई दिल्लीः भारतीय रेलवे की कमाई पिछले 10 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. भारतीय रेलवे की हालत दिन-ब-दिन बदत्तर होती जा रही है. रेलवे का ऑपरेटिंग रेशियो वित्त वर्ष 2017-2018 में 98.44 फीसदी पहुंच गया है. इसका मतलब ये होता है कि रेलवे को 100 रुपए कमाने के लिए 98.44 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. रेलवे पर ताजा कैग रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. कैग की इस रिपोर्ट के आने के बाद ये बड़ी आसानी से समझा जा सकता है कि रेलवे किस तरह के हालात का सामना कर रहा है. इन आंकड़ों से ये साफ है कि रेलवे अपने तमाम संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए भी 2 फीसदी की भी कमाई नहीं कर पा रही है.
उच्च वृद्धि दर है कारण
कैग की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि भारतीय रेलवे का परिचालन वित्त वर्ष 2017-2018 में 98.44 रहने का मुख्य कारण पिछले चालू वर्ष में 7.63 फीसदी का संमचालन व्यय की तुलना में उच्च वृद्धि दर का 10.29 फीसदी होना है.
पिछले सालों का ऑपरेटिंग रेशियो
साल ऑपरेटिंग रेशियो
2008-09- 90.48%
2009-10- 95.28%
2010-11- 94.59%
2012-13- -94.85%
2013-14 -90.19%
2014-15 -91.25%
2015-16- 90.49%
2016-17- 96.50%
2017-18 -98.44%
क्या आप बैंक गारंटी से जुड़ी इन बातों को जानते हैं? नहीं समझते तो यहां जानें आसान भाषा में
कैग की सिफारिश
कैग की रिपोर्ट में रेलवे के आंतरिक राजस्व बढ़ाने के उपायों की सिफारिश की गई है. जिसके बाद सकल और अतिरिक्त बजटीय संसाधनों पर निर्भरता को रोका जा सके.
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं आपके पास? इन बातों से बचें वर्ना होगा भारी नुकसान
आईबीआर- आईएफ के तहत जुटाया धन खर्च नहीं
कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो सालों से आईबीआर- आईएफ द्वारा जुटाए धन को खर्च नहीं किया जा सका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे बाजार से जुटाए धन का पूर्ण उपयोग भी सुनिश्चित करे.