Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के काम की खबर है. अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो आप उससे पहले रेलवे के कुछ जरूरी नियम (indian railway rules) जान लें वरना आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. 


रेलवे लेगा सख्त एक्शन
इंडियन रेलवे ने स्टेशन पर सफाई को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. कोरोना काल में रेलवे को साफ-सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है. रेलवे ने बताया है कि अब स्टेशनों पर अगर कोई भी गंदगी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.


स्टेशनों पर गंदगी फैलाते हैं यात्री
ट्रेनों में या फिर स्टेशन पर आए दिन देखा जाता है कि गंदगी फैली रहती है. रेलवे के कर्मचारी समय-समय पर सफाई करते हैं, लेकिन उसके बाद भी स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्री खाने-पीने के सामान और रैपर आदि ट्रेन में ही फेंक देते हैं, जिससे गंदगी बढ़ती है. 


NGT ने बनाए नियम
आपको बता दें ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले लोगों के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत कचरा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा उनसे जुर्माना भी लिया जा सकता है. 


यात्रियों को रखना है ध्यान
IRCTC ने सभी स्टेशन के प्रभारी को नोटिस भेजकर इस बारे में जानकारी दी है. इस नोटिस में लिखा है कि यात्रियों को रेलवे की सफाई का पूरा ध्यान रखना है. इस नोटिस के मुताबिक, यात्रियों की रेलवे पर सफाई को लेकर पूरी भागीदारी मांगी जाएगी. अब अगर कोई यात्री पटरियों, प्लेटफॉर्म आदि पर कचरा फैलाता है तो उनके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाएंगे.


किया जाएगा मुकदमा
NGT ने बताया है कि अब अगर स्टेशन पर या फिर ट्रेन में कोई भी यात्री गंदगी फैलाता हुआ मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा इस तरह के लोगों से जुर्मान भी लिया जाएगा. इसकी देखभाल के लिए फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
PM Kisan Yojana: आपको भी चाहिए 11वीं किस्त के 2000 तो जल्दी से कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएगा पैसा


Ration Card: आपके पास भी है राशन कार्ड तो आज ही निपटाएं ये काम, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन