(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: पीएम मोदी 18 फरवरी को मुंबई को देंगे रेलवे की कई सौगात, ठाणे दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों का करेंगे उद्घाटन
Mumbai Suburban Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फऱवरी 2022 को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Indian Railways Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) 18 फऱवरी 2022 को महाराष्ट्र (Maharastra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) को रेलवे की कई सौगात देंगे. शुक्रवार 18 फरवरी, 2022 को शाम 4:30 बजे ठाणे ( Thane) और दिवा (Diva) को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों (Railway Lines) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वह मुंबई उपनगरीय रेलवे (Mumbai Suburban Railway) की दो उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद इस अवसर पर उनका संबोधन होगा.
36 नई सबअर्बन ट्रेन चलाई जा सकेंगी
ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किमी लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल हैं। ये लाइनें मुंबई में उपनगरीय ट्रेन के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेन के यातायात के हस्तक्षेप को काफी हद तक दूर कर देंगी. इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी.
कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है. देश के उत्तर और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में विलीन हो जाता है और CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) की ओर चला जाता है. कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार पटरियों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे. उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त पटरियों की योजना बनाई गई थी.
ये भी पढ़ें