RAC in Indian Railways: जरूरी खबर! आपका भी टिकट है RAC तो जान लें कि ट्रेन में मिलेगी सीट या नहीं?
RAC on Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं और आपका टिकट भी RAC है तो जान लीजिए कि आखिर इस आरएसी का क्या मतलब होता है?
![RAC in Indian Railways: जरूरी खबर! आपका भी टिकट है RAC तो जान लें कि ट्रेन में मिलेगी सीट या नहीं? indian railways rac ticket cancellation charges rac ticket confirmation rac seat checking RAC in Indian Railways: जरूरी खबर! आपका भी टिकट है RAC तो जान लें कि ट्रेन में मिलेगी सीट या नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/df06d099c6a296bd6f89fbbaccf7c961_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RAC on Indian Railway: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी ट्रेन (Train Ticket) से सफर करने का प्लान बना रहे हैं और आपका टिकट भी RAC है तो जान लीजिए कि आखिर इस आरएसी (RAC Ticket) का क्या मतलब होता है? और किन लोगों के टिकट पर आरएसी लिखा होता है... इसके अलावा आरएसी के टिकट में आपको ट्रेन में सीट मिलती है या नहीं.... RAC से जुड़े सभी सवालों के बारे में यहां पर जानिए-
क्या होता है RAC?
RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होती है. इसका मतलब होता है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिलेगी, लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए ही सीट मिलेगी. बता दें आरएसी की स्थिति में एक सीट पर 2 यात्री को बैठना होता है. RAC स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलती है. अगर 2 लोगों को एक सीट मिलने पर अगर कोई भी एक व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल कराता है तो दूसरे यात्री को पूरी सीट मिल जाती है.
वेटिंग होने पर क्या करें यात्री?
आपको बता दें ऐसा सिर्फ RAC होने पर होता है. अगर आपके टिकट में स्टेटस में वेटिंग शो कर रहा है तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में नहीं बैठ सकते हैं. इस स्थिति में आपको ट्रेन से सफर करने के लिए जनरल डिब्बे में जाना होगा.
स्लीपर क्लास में RAC Seat कहां होती है?
आपको बता दें स्लीपर क्लास में सभी कोच में अब सिर्फ साइड लोअर सीट दी जाती है. इसकी 7 सीटें आरएसी के लिए रिजर्व की गई हैं. इन पर कुल 14 यात्री सफर कर सकते हैं. बता दें साइड लोअर की 2 सीटों पर 2 लोग बैठ सकते हैं और अगर किसी का रिजर्वेशन कैंसिल होता है तो आप उन दोनों सीटों को मिलाकर स्लीपर सीट बना सकते हैं.
थ्री-टियर एसी क्लास में RAC Seat
थ्री-टियर एसी क्लास की बात करें तो इसमें आरएससी सीट की संख्या 4 होती है, जिनपर 8 यात्री सफर कर सकते हैं.
टू-टियर एसी क्लास RAC Seat
टू-टियर एसी क्लास की बात करें तो इसमें 3 बर्थ आरएसी के लिए रिजर्व होती है, जिन पर 6 यात्री सफर कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)