Indian Railways: भारतीय रेलवे कोविड संकट से उबरने के बाद अपने पहले के ऑपरेशनल लेवल पर आ चुकी है, इसकी माल ढुलाई के साथ सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में रेलवे की यात्री किराये से आने वालू कमाई में जोरदार इजाफा हुआ है. इसका आंकड़ा जानकर आपको खुशी होगी. 


चालू वित्त वर्ष के पहले आठ में रेलवे की यात्री सेगमेंट से कमाई 76 फीसदी बढ़ी
भारतीय रेलवे की कुल अनुमानित आय अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान प्रारंभिक आधार पर 43,324 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कमाए गए 24,631 करोड़ रुपये की तुलना में 76 फीसदी ज्यादा है. इस तरह भारतीय रेल ने अप्रैल से नवंबर के बीच पैसेंजर सेगमेंट से राजस्व में 76 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. रेलवे ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी और ट्वीट भी किया है.


अलग-अलग कैटेगरी के टिकटों में रिजर्वेशन की संख्या बढ़ी
रिजर्व्ड यात्रियों के खंड में 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 53.65 लाख है, जो बीते साल की इसी समयावधि के दौरान 48.60 लाख की तुलना में 10 फीसदी की बढ़त को दिखाती है. 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट से 34,303 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है. यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान मिले 22,904 करोड़ रुपये की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखा रहा है.



गैर आरक्षित यात्री टिकटों की संख्या में जोरदार इजाफा
1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान नॉन रिजर्व्ड यात्री सेगमेंट में बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 35,273 लाख है. यह संख्या पिछले वर्ष में इसी अवधि के दौरान 13,813 लाख रही थी, जो बीते साल की तुलना में अब 155 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाती है. 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि में नॉन रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट से अर्जित राजस्व 9021 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान प्राप्त 1728 करोड़ रुपये की तुलना में 422 फीसदी की बढ़त दिखाता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में फिर गिरावट, यहां चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स