Indian Railways: रेलवे को जबरदस्त मुनाफा, यात्रियों ने सिर्फ 10 महीनें में खरीद डाली 54,733 करोड़ रुपये की टिकट
Indian Railways Revenue: रेलवे ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान अभी तक 54 हजार 700 से ज्यादा की कमाई यात्रियों को टिकट बेचकर की है, जो पिछले वित्त वर्ष से 73 फीसदी की बढ़ोतरी है.
Indian Railways: इंडियन रेलवे को पिछले साल अप्रैल से जनवरी 2023 तक जबरदस्त मुनाफा हुआ है. रेलवे ने इस अवधि के दौरान 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. भारतीय रेलवे ने गुरुवार 2 फरवरी को इसकी जानकारी दी है. रेल मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल 2022 और जनवरी 2023 के बीच में टिकट बेचकर 54,733 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
रेलवे ने एक साल पहले इस अवधि के दौरान रेलवे ने टिकट बेचकर 31,634 करोड़ रुपये की कमाई की थी. मंत्रालय ने कहा कि इस वित्त वर्ष में रेलवे का राजस्व 73 फीसदी बढ़ा है. रिजर्वेशन कोटे से रेलवे का राजस्व 48 प्रतिशत बढ़कर 42,945 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 मं ये आंकड़ा 29,079 करोड़ रुपये था.
कितने यात्रियों ने टिकट की बुकिंग की
एक अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 659 मिलियन है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 618 मिलियन की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है. वहीं एक अप्रैल 2022 और 31 जनवरी 2023 के बीच रिजर्व कोटे से पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 2,555 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष में यह 361 प्रतिशत बढ़कर 11,788 करोड़ रुपये हो चुका है.
बिना रिजर्वेशन वाले कोटे में यात्रियों की बढ़ी संख्या
1 अप्रैल 2022 से 31 जनवरी 2023 तक रेलवे को बिना रिजर्वेशन वाले कोटे से बुक किए गए यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के 1.98 बिलियन से 128 प्रतिशत बढ़कर 4.52 बिलियन हो गई है. बता दें कि रेलवे को इस बार के बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये मिले हैं. रेल मंत्री ने इसे लेकर कहा है कि इन पैसों को रेलवे के विकास के लिए खर्च किया जाएगा.
रेलवे स्टेशनों को किया जाएगा डेवलप
रेलवे बजट के पैसों को वंदे भारत एक्सप्रेस को डेवलप करने, वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने, हाइड्रोजन ट्रेन और बुलेट ट्रेन चलाने के लिए खर्च करेगी. साथ ही रेलवे स्टेशनों को डेवलप भी किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि करीब 1275 ट्रेनों को डेवलप किया जाएगा.
यह भी पढ़ें