Indian Railways Rules to Prevent Spreading of Covid-19: नये साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना की रफ्तार (Coronavirus) एक बार फिर से तेज हो गई है. लगातार कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) में तेजी देखी जा रही है और दैनिक मामलों (Daily Cases of Corona) में उछाल दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर रोज सख्ती को बढ़ा रहे हैं. दक्षिण रेलवे (Indian Railway) ने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की तरह के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के नये नियमों को सख्ती (Corona Guidelines) से पालन करने का निर्देश दक्षिण रेलवे ने दिया है.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने नई कोविड गाइडलाइन (Corona Guideline) को पालन करने के लिए सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिया है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) में यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल मंत्री ने दक्षिण रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, जीएम और डीआरएम के साथ बैठक की है. उन्होंने सभी आधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल को ट्रेनों में सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है.


बिना मास्क वालों को नहीं मिलेगी एंट्री (No mask no entry in Railway Station) 
दक्षिण रेलवे के द्वारा यात्रियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि बिना मास्क पहने लोगों को किसी भी हालत में स्टेशन में एंट्री ना दी जाए. कोरोना के केस में गिरावट के बाद से इस नियम में कुछ ढील दी गई थी. लेकिन, कोरोना के केस में बढ़ोतरी के बाद मास्क पहने (Wear mask at Railway Station) के नियम को सख्ती से लागू करने को कहा गया है.


बिना वैक्सीन लगवाएं नहीं कर सकेंगे यात्रा
दक्षिण रेलवे ने यह साफ निर्देश यात्रियों को दिया है कि जिन लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन (Corona Vaccination) नहीं लगी है, उन्हें ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाना अब अनिवार्य हो गया है. इसके साथ ही संक्रमण के बढ़ते मामलों को देकते हुए ट्रेनों की संख्या में भी कटौती कर दी गई है. 


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card लॉक होने के बाद नहीं हो सकता है बायोमेट्रिक, ये है इसे लॉक और अनलॉक का पूरा प्रोसेस


रेलवे के द्वारा की गई ये तैयारियां 
दक्षिण रेलवे ने अपने सभी यात्रियों से यह अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान सभी लोग विशेष सावधानी रखें. ट्रेन में भी सोशल डिस्‍टेसिंग (Social Distancing) का पालन करें. इसके साथ ही समय-समय पर हाथों को साफ करते रहे. इसके साथ ही भीड़ को जुटने से रोकने के लिए लिए भी स्‍टॉप के कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच (Corona Testing) और टीके की भी व्यवस्था की गई है. वहीं कुछ स्टेशनों पर मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) टैंक और COVID उपचार की व्यवस्था भी की गई है. 


ये भी पढ़ें: PAN Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं तो दो पैन कार्ड का इस्तेमाल, पड़ सकते हैं बड़ी परेशानी में