Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा (Chhath Puja 2021) बिहार का एक काफी बड़ा त्योहार है यह त्योहार 4 दिन तक चलता है तो अगर आप भी इस फेस्टिवल पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप अभी भी टिकट करा सकते हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों में एक्सट्रा कोच भी जोड़े जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. 


नॉर्दन रेलवे ने किया ट्वीट
नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. यह ट्रेनें खासकर बिहार और यूपी के लिए संचालित की जा रही हैं. तो आप भी एक बार टिकट कराने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.


इन ट्रेनों का होगा संचालन
नॉर्दन रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर - 09474 दानापुर-बडोदरा स्‍पेशल, ट्रेन नंबर - 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल, ट्रेन नंबर - 01762/01761लखनऊ-दरभंगा-लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 


ट्रेन नंबर - 09474 दानापुर-बडोदरा स्‍पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन 9 नवंबर को दानापुर से चलेगी.
ट्रेन का संचालन रात में 10.45 बजे दानापुर से होगा. 
इसके बाद तीसरे दिन यह ट्रेन 9.25 बजे बडोदरा पहुंचेगी.


कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?
यह ट्रेन रास्ते में बडोदरा, गोधरा,दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्‍डौन सिटी, बयाना जं., आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेन्‍ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्‍या कैंट, अयोध्‍या, शाहगंज, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जं., बक्‍सर तथा आरा स्टेशन पर रुकेगी.


ट्रेन नंबर - 09472 दानापुर-वलसाड़ वातानुकूलित आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन
यह ट्रेन भी 9 नवंबर को संचालित होगी.
यह ट्रेन पूर्वाह्न 11.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी.
इसके बाद अगले दिन शाम को 6 बजे वलसाड़ पहुंचेगी.


कहां रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन सूरत, बडोदरा, रतलाम,कोटा, बयाना, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं, बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर ठहरेगी.


ट्रेन नंबर - 01762/01761 लखनऊ-दरभंगा-लखनऊ फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 8, 11 और 13 नवंबर को चलेगी.
लखनऊ से दोहपर 01.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 


ट्रेन नंबर - 01761 दरभंगा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन
वहीं, वापसी में आपको ट्रेन नंबर 01761 से सफर करना होगा. 
वापसी वाली ट्रेन 9, 12 औऱ 14 नवंबर को संचालित होगी. 
दरभंगा से तड़के 05.45 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन रात्रि 10.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 


कहां रुकेगी ये ट्रेन
यह स्‍पेशल ट्रेन गोंडा, बलरामपुर, बरहनी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, बागाह, नरकटियागंज, रक्‍सौल घोरासन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड तथा कमतौल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.


यह भी पढ़ें: 
IPO: 1 से 3 नवंबर तक अगर आपने भी इस कंपनी में पैसा लगाया है, तो जानें कब खाते में आएंगे शेयर्स?


Gold Price Down:  आज सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमतों में आई तेजी, चेक करें गोल्ड का लेटेस्ट रेट्स