Indian Railways: अगर आप भी दिवाली (Diwali 2021) और छठ पूजा (Chhath Puja 2021) पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ओर से कई फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों (Festive Special Trains) का ऐलान किया गया है. यह ट्रेनें यूपी और बिहार (UP-Bihar Special Train List) जाने वालों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है. तो आप फटाफट इन ट्रेनों में टिक करा लें. उत्तर रेलवे के अधिकारिक बयान के मुताबिक, इन ट्रेनों का संचालन 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. तो आप फटाफट आज ही बुकिंग करा लें. सफर से पहले फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें-


ट्रेन नंबर - 01678 (नई दिल्‍ली-गया फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेन)



  • यह ट्रेन नई दिल्ली से गया के लिए चलाई जाएगी.

  • इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 2 दिन किया जाएगा.

  • ये ट्रेन 25 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.

  • नई दिल्‍ली से सुबह 8.10 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचेगी. 


ट्रेन नंबर - 01677 गया-नई दिल्‍ली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन



  • यह ट्रेन गया से वापस दिल्ली के लिए रवाना होगी.

  • इस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन चलाया जाएगा.

  • 26 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को इस ट्रेन का संचालन होगा.

  • यह ट्रेन सुबह 07.00 बजे गया से प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन रात को 11.35 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर - 09189 (बान्‍द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)



  • यह ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी.

  • इस ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर, 2021 से 28 नवंबर, 2021 के बीच होगा.

  • प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को इस ट्रेन का संचालन होगा.

  • बान्‍द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर - 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)



  • वापसी में आपको ट्रेन नंबर 09190 से यात्रा करनी होगी.

  • आप 28 अक्टूबर, 2021 से 29 नवंबर, 2021 तक इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे.

  • हफ्ते में सोमवार और बृहस्‍पतिवार दो दिन इस ट्रेन का संचालन होगा.

  • निजामुद्दीन से शाम 04.30 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर - 06239 (यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन)



  • इस ट्रेन का संचालन भी हफ्ते में दो दिन होगा.

  • ये ट्रेन 3 नवंबर, 2021 से आगामी नोटिस तक चलाई जाएगी.

  • आप इस ट्रेन में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सफर कर सकते हैं.

  • यह ट्रेन यशवंतपुर से चंडीगढ़ के लिए चलाई जाएगी.

  • यह ट्रेन दोपहर 01.55 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे दिन दोपहर 3.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

  • वापसी में ट्रेन नंबर 06240 से सफर करनो होगा.

  • वापसी में ट्रेन सुबह 06.05 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी. 


ट्रेन नंबर - 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)



  • यह ट्रेन 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को चलाई जाएगी.

  • यह ट्रेन कोटा से दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

  • वापसी में आपको ट्रेन नंबर 09818 में सफर करना होगा.

  • यह ट्रेन 3 नवंबर, 6 नवंबर 12 नवंबर को संचालित होगी.

  • यह ट्रेन दानापुर से शाम 05.40 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन शाम 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर - 09523 (दिल्ली-ओखा फेस्टिव ट्रेन)



  • फेस्टिव सीजन में ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी.

  • यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी.

  • प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.


ट्रेन नंबर - 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन)



  • इस ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 तक होगा.

  • यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रात 7.25 पर निकलेगी और अगले दिन रात 10.20 पर सूबेदारगंज पहुंचेगी.

  • वापसी में आप ट्रेन नंबर 09192 से सफर करेंगे.

  • यह ट्रेन 29 अक्टूबर से 26 नवंबर 2021 तक चलेगी.

  • इस ट्रेन का संचालन हर शुक्रवार को किया जाएगा.

  • सुबह 6 बजे सूबेदारगंज से चलेगी ओर अगले दिन दोपहर 11.55 पर बांद्रा टर्मिनस पर पहुंचेगी. 


यह भी पढ़ें: 


Xplained: दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी, हफ्तेभर में 426 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी 2,100 रुपये बढ़ी


Multibagger Stocks Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बनाया मालामाल! आपके 1 लाख बन गए 34 लाख, दिया 3270% रिटर्न