Indian Railways: दिल्ली जोन में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इन रेलगाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित, चेक करें डिटेल्स
Indian Railways Update: दिल्ली मंडल के बादली -होलम्बी कला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 36, 37 तथा 38 पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने के चलते 05.05.2022 को चार घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जायेगा.
Indian Railways News: दिल्ली मण्डल ( Delhi Zone) के बादली -- होलम्बी कलॉं स्टेशनों के बीच पुल पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक ( Traffic Block) के चलते रेलगाडियॉं रद्द से लेकर रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन और कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है.
उत्तर रेलवे ( Northern Railway) के मुताबिक दिल्ली मंडल के बादली -होलम्बी कला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 36, 37 तथा 38 पर आर.सी.सी. बॉक्स लगाने के चलते 05.05.2022 को चार घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके चलते इन रेलगाडियां प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडियां रदद्
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04449 नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन ईएमयू स्पेशल रदद् रहेगी.
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस रदद् रहेंगी.
रेलगाडियां आंशिक रूप से रदद्
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14508 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला पर समाप्त करेगी.
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14507 दिल्ली जंक्शन –फाजिल्का एक्सप्रेस अपनी यात्रा अम्बाला से प्रारम्भ करेगी. यह रेलगाड़ी दिल्ली जंक्शन-अम्बाला के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन
दिनांक 04.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12449 मडगांव-चंडीगढ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला होकर चलाया जायेगा.
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12550 जम्मू तवी - दुर्ग एक्सप्रेस को अम्बाला – सहारनपुर- मेरठ सिटी- गाजियाबाद- हज़रत निज़ामुद्दीन होकर चलाया जायेगा.
रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस को सुबह 08.35 बजे चलाया गया.
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12057 नई दिल्ली -ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक्सप्रेस को 16.05 बजे चलाया गया.
दिनांक 05.05.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12046 चंडीगढ -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को 13.55 बजे चलाया गया.
ये भी पढ़ें
RBI Hikes Repo Rate & CRR: जानिए रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी के क्या है मायने?