Indian Railway: क्या है PNR नंबर का मतलब? जानें ये 10 डिजिट कैसे आता है रेलवे यात्रियों के काम
PNR Number: PNR नंबर का फुल फॉर्म है Passenger Name Record. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है.
![Indian Railway: क्या है PNR नंबर का मतलब? जानें ये 10 डिजिट कैसे आता है रेलवे यात्रियों के काम Indian Railways Ticket know about the meaning of 10 digits of PNR Number Indian Railway: क्या है PNR नंबर का मतलब? जानें ये 10 डिजिट कैसे आता है रेलवे यात्रियों के काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/08/34ec20ff90f2d995ebdb84aa1d136a64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways Ticket PNR Number: रेलवे देश के आम लोगों की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन ट्रेन में करोड़ों यात्री सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. ट्रेन में टिकट (Train Ticket) को लेकर इतनी ज्यादा मारामारी रहती है कि लोग 3 से 4 महीने पहले ही रिजर्वेशन करा लेते हैं. रेलवे रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराने के बाद सभी यात्री को 10 नंबर का एक यूनिक PNR नंबर दिया जाता है. PNR नंबर को आप डालकर आसानी से इंटरनेट पर चेक कर सकते हैं कि आपका रिजर्वेशन कंफर्म (Confirm Ticket) हुआ है या नहीं. इसके साथ ही आप यह भी पता लगता सकते हैं कि आपको कौन सी सीट अलॉट हुई है.
PNR नंबर का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना होता है लेकिन, बहुत कम यात्री यह जानते हैं कि यह 10 नंबर अपनी यात्रा के दौरान बहुत मदद कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको PNR Number जनरेट होने के तरीके और इसके 10 अंकों के मतलब के बारे में बताते हैं-
PNR नंबर का क्या मतलब है?
PNR नंबर का फुल फॉर्म है Passenger Name Record. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है. यह नंबर रिजर्वेशन करते वक्त ही पैसेंजर के लिए जनरेट किया जाता है.
PNR नंबर से इस तरह चेक करें डिटेल्स-
कंफर्म सीट पता करने के लिए आप PNR नंबर की मदद ले सकते हैं. इस नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके बाद आप Online PNR नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी PNR नंबर की मदद से ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.
PNR के 10 नंबर से मिलती है यह जानकारी-
10 डिजिट में से पहले के तीन नंबर यह बताते हैं कि यात्री का रिजर्वेशन से किस जोन से हुआ है. जैसे मुंबई जोन का नंबर है 8 और रिजर्वेशन मुंबई से दिल्ली के लिए हुआ है तो आपका PNR नंबर 8 से शुरू होगा और बाकी के दो नंबर भी जोन के बारे में बताएं. इसके बाद 7 नंबर में ट्रेन नंबर, डेट ऑफ जर्नी (Date of Journey), यात्रियों के डिटेल्स (Passenger Details) आदि जानकारी दर्ज होती है.
इसके साथ ही इन नंबरों में आपकी यात्रा किस स्टेशन से शुरू होकर कहां खत्म होगी यह भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही आप किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं जैसे एसी 1, एसी 2, एसी 3, स्लीपर की जानकारी भी इसमें दर्ज होती है.
ये भी पढ़ें-
Mother's Day 2022: मदर्स डे के खास मौके पर इन टिप्स को फॉलो करके बनें होममेकर से फ्यूचरमेकर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)