Indian Railways: ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था होगी बहाल, अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे रेल यात्री
Indian Railway News: भारतीय रेल ने ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है.
![Indian Railways: ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था होगी बहाल, अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे रेल यात्री Indian Railways To again Start Old system of general coaches in trains passengers can travel without reservation Indian Railways: ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था होगी बहाल, अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे रेल यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/d696833b8f1fdd84e297b848cfabbfc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: रेल सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है. अब एक बार फिर से ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों (Unreserved Coach) की व्यवस्था शूरू होने वाली है. रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेनों में जनरल डिब्बों (General Coach) की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह बहाल कर दिया गया है और जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मंजूरी दे दी गई है. अब यात्री पहले की तरह ही ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे. साथ ही यात्रियों को अब जनरल टिकट (General Rail Ticket) लेने में भी कोई परेशानी नहीं होगी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे ने रेलगाड़ियों से अनारक्षित यात्रा की सुविधा को वापस ले लिया गया था. यात्री महामारी से पहली की व्यवस्था की तरह ही अब द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर जाकर जनरल टिकट खरीद सकेंगे.
कब से मिलने जनरल टिकट
भारतीय रेल के मुताबिक, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद यात्री जनरल टिकट से यात्रा कर पाएंगे. बता दें कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन का होता है. 'नियमित ट्रेनों में जनरल डिब्बों को अनारक्षित के रूप में चिह्नित किया जाएगा, जो महामारी से पहले की अवधि के दौरान प्रचलित थे. उदाहरण के लिए, यदि किसी ट्रेन में महामारी से पहले की अवधि के दौरान 4 अनारक्षित जनरल कोच थे, लेकिन अब द्वितीय श्रेणी के आरक्षित वर्ग के रूप में संचालित किए जा रहे हैं, तो उन्हें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (120 दिन बाद) के खत्म होने के बाद अनारक्षित कोच के रूप में बहाल किया जाएगा.
द्वितीय श्रेणी के लिए भी रिजर्वेशन टिकट
रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना बंदिशों को लागू करते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए ट्रेनों से जनरल डिब्बों की व्यवस्था को खत्म कर दिया था. इसके बाद से यात्रियों को द्वितीय श्रेणी के लिए भी पहले से रिजर्वेशन कराना पड़ रहा था. लेकिन अनारक्षित टिकटों की बिक्री भी जल्द होने के बाद यात्री जनरल टिकट खरीदकर जनरल डिब्बों में यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)